शहडोल/अनूपपुर।लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. तारीखों का ऐलान भी हो चुका है और पहले चरण में जहां-जहां वोटिंग होनी है. उसके लिए बुधवार से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आज पहले ही दिन विंध्य क्षेत्र में दो लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें सीधी से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा तो शहडोल सीट से हिमाद्री सिंह ने नामांकन दाखिल किया. सीधी में राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल कराने खुद सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचे.
विंध्य में बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में मध्य प्रदेश में टोटल छह लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसमें जहां विंध्य से शहडोल और सीधी लोकसभा सीट है, तो वहीं इसके अलावा छिंदवाड़ा, जबलपुर और मंडला प्रदेश की ये वो लोकसभा सीट हैं. जहां से पहले चरण में 19 अप्रैल को ही मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत आज से यानि की 20 मार्च से हो गई है. विंध्य क्षेत्र में आज बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें सीधी विधानसभा क्षेत्र से जहां से बीजेपी के डॉक्टर राजेश मिश्रा प्रत्याशी हैं. तो वहीं शहडोल लोकसभा सीट से हिमाद्री सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
सीधी में सीएम भी हुए शामिल
सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉक्टर राजेश मिश्रा प्रत्याशी हैं. जिन्होंने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बता दें उनके साथ नामांकन फार्म भरवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे, तो वहीं कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए.
शहडोल लोकसभा सीट से हिमाद्री ने भरा नामांकन
शहडोल लोकसभा सीट से हिमाद्री सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. हिमाद्री सिंह ने शहडोल जिले के अनूपपुर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान उनके साथ कुटीर और ग्रामीण उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहू लाल और भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
सीधी लोकसभा में बीजेपी का फोकस
बता दें की सीधी लोकसभा एक ऐसी सीट है. जहां पर इस बार सबकी नजर है, क्योंकि इससे पहले सीधी लोकसभा से बीजेपी की रीति पाठक सांसद हुआ करती थीं, लेकिन इस बार उनको विधानसभा चुनाव में ही मैदान पर उतार दिया गया था. अब वो विधायक हैं, इसलिए इस बार सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी ने डॉक्टर राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. डॉ राजेश मिश्रा 67 साल के हैं और इस सीट पर बीजेपी का विशेष फोकस भी है, क्योंकि रीति पाठक के विधायक बन जाने के बाद अब इस सीट पर बीजेपी को अपने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारना पड़ा है. इसलिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय ही बीजेपी का सीधी लोकसभा सीट पर पूरा फोकस देखने को मिला. पर्चा भरते समय प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल समेत प्रहलाद पटेल भी पहुंचे हुए थे.