भोपाल: राजधानी के एक पुजारी ने अपनी बेटी को रूस से एमबीबीएस कराने के लिए अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी लगा दी. दिल्ली के दो ठगों ने उनसे 19 लाख रुपये ले लिए. पुजारी ने अपनी बेटी का किसी तरह से एडमिशन तो करवा दिया लेकिन दिल्ली के ठगों ने उसकी फीस जमा नहीं की. तब पुजारी ने फिर कहीं से उधार लेकर अपनी बेटी की फीस के रुपये जमा किए. ठगी के शिकार पुजारी ने अब पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के दो ठगों ने की धोखाधड़ी
भोपाल के पुजारी पूजा अर्चना करने का काम करते हैं. उन्हें अपनी बेटी को एमबीबीएस करवाना था. इसके लिए रूस के एक कॉलेज से एमबीबीएस कराने के लिए अपने किसी परिचित के माध्यम से दिल्ली के दो लोगों से संपर्क हुआ. उन्होंने उनकी बेटी का एडमिशन करवा दिया और फीस के लिए 19 लाख 48 हजार रुपये जो पुजारी ने दिए थे वो जमा नहीं किए. इस मामले की शिकायत पीड़ित पुजारी ने पुलिस से की है. पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
'जालसाजों ने नहीं जमा की फीस'
बागसेवनिया थाने के प्रभारी अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि "थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राज बहादुर द्विवेदी पंडिताई का काम करते हैं. उन्हें अपनी बेटी का रूस में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कराना था. उनकी मुलाकात किसी परिचित ने दिल्ली में रहने वाले मो. नदीम खान और इरफान खान से कराई थी. दोनों आरोपियों ने उन्हें कहा कि वह उनकी बेटी को रूस के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन करवा देगा. इसके बाद पुजारी ने 7 मार्च 2019 को दोनों को करीब 19.48 लाख रुपए दे दिए थे. दोनों जालसाज रकम लेने के बाद फीस जमा नहीं की."
- बेटे को टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर दंपत्ति से 25 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज
- पूर्व सीएम की बहु और मिनिस्टर कृष्णा गौर के घर में ठगी, साइबर ठगों ने बेटे को फंसाया
'दिल्ली जाएगी पुलिस की टीम'
थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि "फरियादी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था. आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली जाएगी. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है."