शहडोल।तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना शहडोल के देवालौंद थाना क्षेत्र की है. ट्रक ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया है.
समधिन मोड़ पर अनकंट्रोल हुआ ट्रक
थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि "घटना शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के समधिन मोड़ के पास की है. जहां से एक ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था जिसने ब्योहारी से शहडोल की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को कुचल दिया. बाइक सवार युवक का नाम संतोष केवट था, जो अपने घर हरिहरि जा रहा था. बताया जा रहा है कि ईंट से लोडेड ट्रक तेज रफ्तार में था और मोड़ पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: |