शहडोल में सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर - शहडोल सड़क हादसा
Shahdol Accident : शहडोल में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले पिता-पुत्र थे जो एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हो गया.
शहडोल। शहडोल जिले में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शादी पार्टी से पिता पुत्र वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से पिता पुत्र की तो मौत हो गई. गाड़ी में सवार एक बालक बच गया है जो गंभीर घायल है उसका इलाज जारी है.
सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत
पूरा मामला शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत है जहां ये हृदय विधायक घटना हुई है. इन दिनों शादी विवाह का समय चल रहा है, हर दिन जगह-जगह शादी ब्याह हो रहे हैं और लोग देर रात या तड़के सुबह कभी भी आवागमन कर रहे हैं. मौसम भी इन दिनों बहुत ज्यादा खराब चल रहा है. पिछले दो-तीन दिन से जिले में बारिश भी हो रही है. सोमवार की सुबह भी धुंध छाई थी और यही धुंध इस बड़े हादसे की वजह भी बन गई.
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत राजबांध के पूर्व सरपंच शोभा सिंह और उसका 10 वर्षीय पुत्र किसी शादी कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे थे. मौसम बिगड़ा हुआ था जिसकी वजह से धुंध छाई थी, तभी तेज रफ्तार सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी. ठोकर कुछ इस कदर मारी की पूर्व सरपंच शोभा सिंह और उनके पुत्र ओंकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार एक और 10 वर्षीय बालक विवेक राज को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है.
केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारियाका कहना है की "बाइक में तीन लोग सवार थे, जो किसी शादी पार्टी में गए हुए थे और जब शादी की पार्टी खत्म हुई तो अपने घर लौट रहे थे. ये राजबांध गांव के रहने वाले थे. इस दौरान केशवाही क्षेत्र के गिरवा गांव के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से पूर्व सरपंच और उनेके पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं 10 वर्षी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया"