भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब की एक दुकान सड़क पर ही सज गई. सड़क किनारे शराब दुकान खोलने का स्थानीय रहवासियों ने तगड़ा विरोध शुरू कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन जल्द ही दुकान के लिए जगह उपलब्ध कराने की बात कह रहा है, लेकिन जब तक कोई दुकान या उपयुक्त जगह नहीं मिल जाती तब तक ठेकेदार को इसी प्रकार रोड पर टेंट लगाकर शराब की बिक्री करेगा. इससे खासकर महिलाओं में रोष है.
अतिक्रमण हटाओ के तहत प्रशासन ने तोड़ी 110 दुकानें
मामले के अनुसार भोपाल में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन के साथ रेलवे, नगर निगम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मोती नगर की 110 दुकानों को हटाया गया. इसमें एक दुकान शराब भी थी, जिसे वहां से हटाया गया. इसे बाद दुकान के ठेकेदार ने इसे सुभाष नगर खेल के पार्क में शिफ्ट करने का प्रयास किया, लेकिन इसे देखते हुए स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध किया. इसके बाद ठेकेदार ने रोड पर ही टेंट लगाकर दुकान खोल ली.
इससे पहले भी सड़क पर सज चुकी हैं दुकानें
बता दें कि भोपाल में इससे पहले भी कोहेफिजा स्थित शराब की दुकान के लिए जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उसे ब्रिज के नीचे अस्थाई निर्माण कर दुकान खुलवाई गई थी. इसी तरह एक अन्य मामले में भी गिन्नौरी में भी जगह उपलब्ध होने के कारण अस्थाई निर्माण कर दुकान को वीआईपी गेस्ट हाउस के पीछे चलाया जा रहा है. इस दुकान को भी मार्च तक के लिए कोई अस्थाई निर्माण कर चलाने की बात कही जा रही है.
- जगदीश देवड़ा ने नए जोड़ों पर की पैसों की बारिश, नई शराब दुकान के लाइसेंस पर बड़ा बयान
- पीने वालों का दर्द-ए-दिल, 3 क्वार्टर में भी नहीं चढ़ता नशा, देसी शराब के साथ हुआ बड़ा गेम
जल्द ही दुकान दिलाने के प्रयास में प्रशासन
वहीं ठेकेदार का कहना है कि इस तरह से दुकान हटाने से उसकी बिक्री काफी प्रभावित हो रही है, जिसकी वजह से उसे काफी नुकसान हो रहा है. खुले में दुकान होने से लगातार चोरी का भी डर है. इस मामले में एसडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया "चूंकि दुकान लाइसेंसी ठेकेदार के पास है. इसलिए तत्काल जगह की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही शराब की दुकान को व्यवस्थित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा."