मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब इस फसल की खेती पर मिलेगा प्रति क्विंटल एक हजार का बोनस, बस करना होगा ये काम - HOW TO GET BONUS KODO KUTKI - HOW TO GET BONUS KODO KUTKI

मोटे अनाज की खेती के लिए सरकार लगातार किसानों को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने अब कोदो कुटकी की खेती करने वाले किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया है. वैसे शहडोल जिले में कोदो कुटकी की खेती काफी ज्यादा की जाती है. अगर आप भी ये लाभ उठाना चाहते हैं तो पढ़े ये ऑर्टिकल...

KODO KUTKI 1000 RS PER QU BONUS
कोदो कुटकी की खेती का जायजा लेते हुए किसान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 7:39 AM IST

Updated : May 31, 2024, 7:58 AM IST

शहडोल। मोटे अनाज को सेहत के लिए काफी गुणकारी बताया गया है और मोटे अनाज की खेती के लिए सरकार भी काफी ज्यादा प्रयास कर रही है. किसानों को इसके लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है. साथ ही मोटे अनाज की खेती से किसानों को किसी तरह की हानि ना हो इसके लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत अब प्रदेश के कोदो कुटकी उत्पादक क्षेत्रों में इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए बोनस देने की तैयारी है. अगर आप अब कोदो कुटकी की खेती करते हैं तो आपको 10रु प्रति किलो का बोनस दिया जाएगा.

कोदो कुटकी की खेती (Etv Bharat)

कोदो-कुटकी में ऐसे मिलेगा बोनस

कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झरिया बताते हैं कि ''शहडोल जिला आदिवासी बहुल जिला है और यहां मोटे अनाज की खेती परंपरागत तौर पर की जाती रही है. कोदो-कुटकी की खेती करने वाले किसानों को अब उनकी फसल में 10रु प्रति किलो के हिसाब से बोनस भी दिया जाएगा. मतलब प्रति क्विंटल 1000 रु का बोनस कोदो कुटकी में किसानों को मिलेगा. जिससे किसानों को लाभ होगा और इसमें अच्छी बात यह है कि ये प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के डायरेक्ट खाते में जाएगी, जिससे किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.''

ये भी पढ़ें:

दुकान नहीं पेड़ से तोड़कर खाएं गुलाब जामुन, किसान ने लगा दिया पेड़, शुगर करता है कंट्रोल

शहडोल में लगातार कुत्तों का निवाला बन रहे हैं चीतल, क्यों सवालों में जंगलों की कूप कटाई

कोदो कुटकी को कृषि उपज मंडी व एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से विक्रय करने पर ही बोनस राशि दी जाएगी. कोदो-कुटकी की खेती करने वाले किसानों को इसके लिए कुछ बातों का ध्यान भी रखना है. किसानों को एमपी किसान ऐप के माध्यम से कोदो कुटकी की फसल लगाने के लिए पहले ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा, जिससे किसानों को इस प्रोत्साहन राशि का फायदा मिल सके.

लगातार बढ़ रहा है इस खेती का रकबा

आरपी झरिया बताते हैं कि ''शहडोल में कोदो कुटकी की खेती का साल दर साल रकबा क्षेत्र बढ़ रहा है. पिछले वर्ष लगभग 8,300 हेक्टेयर क्षेत्र में ये फसल लगाई गई थी और इस साल 10,000 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तार करने की तैयारी है. इसके लिए लगातार किसानों को प्रेरित भी किया जा रहा है और अब जिस तरह से किसानों को प्रति क्विंटल ₹1000 बोनस देने की तैयारी है. इससे इस फसल के प्रति किसान और प्रेरित होंगे.''

Last Updated : May 31, 2024, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details