नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की एसटीएफ ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के 5 दोपहिया वाहन बरामद किए गए. वहीं, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले कासिम (37) पुत्र शाहिद के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी को मानसरोवर पार्क इलाके में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने बरामद किए गए सभी दोपहिया वाहन अलग-अलग इलाकों से चुराए थे, जिनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज थे.
इस बीच पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के पांच मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है. शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों को रोकने और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी/ऑपरेशंस (शाहदरा) गुरदेव सिंह की निगरानी में एसटीएफ चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु राठी, वेद प्रकाश, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज तोमर, कांस्टेबल अंकुर मान और क्लेवर लिंडन को शामिल किया गया. इस बीच टीम द्वारा 11 मई को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह