नई दिल्ली:आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी तरह की अनहोनी ना हो, इसको लेकर दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुट गई है. अगर इस दौरान कोई घटना हो जाए तो उससे कैसे निपटा जाए, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग जिलों में अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में मॉक ड्रिल के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस के शाहदरा थाना अंतर्गत श्याम लाल कॉलेज पर 'टेरेरिस्ट अटैक' होने का सीन क्रिएट करते 'मॉक ड्रिल' आयोजित की गई.
'टेरेरिस्ट अटैक' के सीन पर आधारित मॉक ड्रिल
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, "श्याम लाल कॉलेज में मॉक ड्रिल 'टेरेरिस्ट अटैक' के सीन पर आधारित किया गया जिसमें 3 आतंकवादी गार्ड पर गोलीबारी करने के बाद कॉलेज में घुस जाते हैं. आगे वह कॉलेज के कुछ छात्रों को बंधक बना लेते हैं. इस मामले पर एक पीसीआर कॉल की गई, जिस पर एसीपी शाहदरा, एसएचओ शाहदरा, ब्रावो शाहदरा, ई.ओ. एसआई नरेश शर्मा, पीसीआर 15-ए, लावा-56, फायर टेंडर, एम्बुलेंस बीटा-171 और बीटा-20, स्पेशल स्टाफ, बीडीएस और क्राइम टीम मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट्स के साथ पहुंची और इस मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया.
घायल गार्ड को ले जाया गया जीटीबी अस्पताल
इसके बाद, घायल राजकुमार (गार्ड) को तुरंत इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद, बीडीएस और क्राइम टीम की ओर से पूरे परिसर की गहन जांच पड़ताल की गई और गहन तलाशी ली गई. इसके बाद आतंकवादियों को स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने काबू कर लिया और बिना किसी हताहत के क्लास रूम से पकड़ लिया गया. इसके बाद क्लास रूम से डमी बम भी बरामद किया गया जो बिना विस्फोटक के बरामद किया गया.