दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहबाद डेयरी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पुराने झगड़े के चलते हुई थी सनी की हत्या, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा - Shahbad Dairy murder mystery solved

Delhi Police arrested murder accused: 30 जून को शाहबाद डेयरी में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीपक है. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सनी नाम के युवक की हत्या कर दी थी.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 12:50 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नॉर्दर्न रेंज-II ने शाहबाद डेयरी के एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है. टीम ने हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान शाहबाद डेयरी के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू (23) के रूप में की गई है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जून को 28 वर्षीय सनी का मर्डर कर दिया था. इस हत्याकांड के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था जिसके चलते क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुटी हुई थी.

क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक, "वारदात 30 जून सुबह की है जब सनी कहीं जा रहा था. उसी वक्त आरोपी दीपक उर्फ दीपू और उसके एक साथी अजय उर्फ मोदी ने अपने पुराने विवाद के चलते मृतक सनी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दीपक और उसके दूसरे अन्य साथियों ज‍िसमें अजय, गुड्डू, दद्दू, चेतन प्रकाश, रोशन, सगरा और दूसरे अन्य सभी ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सभी आरोपियों ने सनी को पकड़ लिया और आरोपी अजय ने चाकू निकाल कर सनी पर वार कर दिया.

मृतक के पर‍िजनों ने उसे रोह‍िणी के बाबा साहेब अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने आरोप‍ियों को पकड़ने के ल‍िए एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया. टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक नामक शख्स इस अपराध में शामिल है. आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई. आरोपी के सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी गई. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर पता चला कि आरोपी दीपक अपने एक दोस्त से मिलने के लिए जापानी पार्क, रोहिणी में आने वाला है.

यह भी पढ़ें-गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या

जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसको पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की. आरोपी दीपक ने खुलासा किया कि उसके साथी अजय का मृतक के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था और घटना वाले दिन उसकी मुलाकात रास्ते में उससे हो गई. इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौच और झगड़ा भी हुआ. इसके बाद सनी पर चाकू से वार किए गए. मृतक के प्राइवेट पार्ट के पास और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चाकू से वार के निशान म‍िले थे. आरोपी दीपक के खिलाफ पहले भी शाहबाद डेयरी थाने में एक शख्स को किडनैप कर डकैती करने के मामले में संलिप्तता पाई गई है.

यह भी पढ़ें- घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, फिर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details