नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नॉर्दर्न रेंज-II ने शाहबाद डेयरी के एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है. टीम ने हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान शाहबाद डेयरी के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू (23) के रूप में की गई है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जून को 28 वर्षीय सनी का मर्डर कर दिया था. इस हत्याकांड के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था जिसके चलते क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुटी हुई थी.
क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक, "वारदात 30 जून सुबह की है जब सनी कहीं जा रहा था. उसी वक्त आरोपी दीपक उर्फ दीपू और उसके एक साथी अजय उर्फ मोदी ने अपने पुराने विवाद के चलते मृतक सनी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दीपक और उसके दूसरे अन्य साथियों जिसमें अजय, गुड्डू, दद्दू, चेतन प्रकाश, रोशन, सगरा और दूसरे अन्य सभी ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सभी आरोपियों ने सनी को पकड़ लिया और आरोपी अजय ने चाकू निकाल कर सनी पर वार कर दिया.
मृतक के परिजनों ने उसे रोहिणी के बाबा साहेब अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी नरेंद्र बेनीवाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया. टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक नामक शख्स इस अपराध में शामिल है. आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई. आरोपी के सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी गई. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर पता चला कि आरोपी दीपक अपने एक दोस्त से मिलने के लिए जापानी पार्क, रोहिणी में आने वाला है.