सोनीपत: हरियाणा में साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. सोनीपत पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताता था. वो पहले तो अपने साथियों के साथ मिलकर व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करता. उसके बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था.
सेक्सटॉर्शन गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार: सोनीपत कुंडली थाना क्षेत्र के शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ सेक्सटॉर्शन के नाम पर आरोपियों ने 7.76 लाख रुपये ठग लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. सोनीपत पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने उनको बताया कि उसके पास 27 जनवरी की रात को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई. जिसमें कोई युवती निर्वस्त्र दिखाई दी थी.
अश्लील वीडियो से करते थे ब्लैकमेल: शिकायतकर्ता ने बताया कि युवती ने कॉल करने के बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने व रिश्तेदारों के पास भेजने की धमकी दी थी. बाद में किसी ने खुद को डीजीपी विक्रम बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि मुकदमे से बचना है तो सोशल मीडिया पर बात कर लो. उसके बाद किसी ने हेमंत बनकर कॉल की थी.