ETV Bharat / state

हरियाणा के 22 बड़े गांवों को बनाया जाएगा महाग्राम, मंत्री कृष्ण पंवार बोले- शहरों जैसी होगी सुविधा - PANCHAYAT MINISTER KRISHNALAL PAWAR

हरियाणा में नया जिला गठन पर पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार बोले कि मीटिंग हो चुकी है. जल्द नए जिलों का गठन किया जाएगा.

Panchayat Minister Krishnalal Pawar
पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Dec 26, 2024, 10:14 AM IST

भिवानी: हरियाणा के विकास और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बुधवार को राज्य सरकार के 100 दिनों के विकास के एजेंडा पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर प्रदेश के हर विभाग के मंत्री ने अपने 100 दिन का एजेंडा प्रदेश के विकास के लिए तय किया है. इस एजेंडे के तहत पंचायत विभाग इन 100 दिनों प्रदेश के गांवों में एक हजार ई-लाईब्रेरी, गांवों में 6 हजार तालाबों का निर्माण कराएगी.

कराया जाएगा ये निर्माण काम: आगे मंत्री पंवार ने कहा कि विकास एजेंडा के तहत एक हजार महिला सांस्कृतिक केंद्रों का निर्माण, एक हजार गांवों की फिरनी पक्का करना और एक हजार श्मशान घाट के रास्ते को पक्का करना का काम विभाग करेगा. चारदीवारी के साथ ही एक हजार गांवों की स्ट्रीट लाइट और गलियों को पक्का कराने का काम किया जाएगा.

जिला गठन पर बोले पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार (ETV Bharat)

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी ने भी मौजूद रहे.

नए जिलों के पुर्नगठन को लेकर भी राज्य सरकार काम कर रही है. उसकी एक मीटिंग भी हो चुकी है, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था. जल्द ही नए जिलों का गठन किया जाएगा. कांग्रेसियों ने आरक्षण के नाम पर जनता को भटकाने का काम किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का काम किया. -कृष्णलाल पंवार, विकास एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा

शहरों की तर्ज पर बसेगा गांव: पंचायत मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है. गावों में बसने वाले देश के 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री ने सम्मान निधि पहुंचाने का काम किया है. गांवों को शहरों की तर्ज पर बसाने के लिए प्रदेश के 22 बड़े गांवों को महाग्राम बनाने का काम चल रहा है. इस योजना के तहत इन गांवों में सीवरेज सिस्टम, पार्क और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों की तर्ज पर मकान बनाकर इनका विकास किया जाएगा. ताकि इन गांवों में बसने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं मिल पाए. इसी तरह का काम प्रदेश के इसराना और मतलौढा क्षेत्र में भी पूरा किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, अजय माकन चुनाव हारे... बीजेपी के कृष्ण पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीते

भिवानी: हरियाणा के विकास और पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बुधवार को राज्य सरकार के 100 दिनों के विकास के एजेंडा पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर प्रदेश के हर विभाग के मंत्री ने अपने 100 दिन का एजेंडा प्रदेश के विकास के लिए तय किया है. इस एजेंडे के तहत पंचायत विभाग इन 100 दिनों प्रदेश के गांवों में एक हजार ई-लाईब्रेरी, गांवों में 6 हजार तालाबों का निर्माण कराएगी.

कराया जाएगा ये निर्माण काम: आगे मंत्री पंवार ने कहा कि विकास एजेंडा के तहत एक हजार महिला सांस्कृतिक केंद्रों का निर्माण, एक हजार गांवों की फिरनी पक्का करना और एक हजार श्मशान घाट के रास्ते को पक्का करना का काम विभाग करेगा. चारदीवारी के साथ ही एक हजार गांवों की स्ट्रीट लाइट और गलियों को पक्का कराने का काम किया जाएगा.

जिला गठन पर बोले पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार (ETV Bharat)

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी ने भी मौजूद रहे.

नए जिलों के पुर्नगठन को लेकर भी राज्य सरकार काम कर रही है. उसकी एक मीटिंग भी हो चुकी है, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था. जल्द ही नए जिलों का गठन किया जाएगा. कांग्रेसियों ने आरक्षण के नाम पर जनता को भटकाने का काम किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का काम किया. -कृष्णलाल पंवार, विकास एवं पंचायत मंत्री, हरियाणा

शहरों की तर्ज पर बसेगा गांव: पंचायत मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है. गावों में बसने वाले देश के 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री ने सम्मान निधि पहुंचाने का काम किया है. गांवों को शहरों की तर्ज पर बसाने के लिए प्रदेश के 22 बड़े गांवों को महाग्राम बनाने का काम चल रहा है. इस योजना के तहत इन गांवों में सीवरेज सिस्टम, पार्क और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों की तर्ज पर मकान बनाकर इनका विकास किया जाएगा. ताकि इन गांवों में बसने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं मिल पाए. इसी तरह का काम प्रदेश के इसराना और मतलौढा क्षेत्र में भी पूरा किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, अजय माकन चुनाव हारे... बीजेपी के कृष्ण पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीते

Last Updated : Dec 26, 2024, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.