ETV Bharat / state

पार्टी ना रहकर हुड्डा और शैलजा गुट बन गई है कांग्रेस- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा - RANVEER GANGWA ATTACKS CONGRESS

सुशासन दिवस के मौके पर हरियाणा के मंत्री रणवीर गंगवा ने कांग्रेस पर अटैक किया.

Haryana Minister Ranveer Gangwa
हरियाणा मंत्री रणवीर गंगवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 13 hours ago

करनाल: हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न होकर गुट बन चुकी है. पार्टी में हुड्डा गुट और शैलजा गुट चल रहा है. यही कारण है कि जनता का उनसे विश्वास खत्म हो चुका है.

गंगवा ने कांग्रेस पर किया प्रहार: दरअसल सुशासन दिवस के मौके पर मंत्री रणवीर गंगवा करनाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, " कांग्रेस पार्टी अब एक पार्टी ना हो करके गुट बन चुकी है. कहीं हुड्डा गुट चल रहा है, तो कहीं शैलजा गुट, तो कहीं रणदीप गुट. कांग्रेस पार्टी अब आने वाले समय में और धरातल पर चली जाएगी क्योंकि वह जनता का विश्वास खो चुकी है."

रणवीर गंगवा का कांग्रेस पर अटैक (ETV Bharat)

वंचित वर्गों को ऊपर उठाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. कांग्रेस पार्टी ने उसको तोड़ने का काम किया था. आज भी कर रही है. -रणवीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा

अधिकारियों को किया गया सम्मानित: सुशासन दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के तहत जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और सम्मानित राशि दी गई. इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ वजीर सिंह, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा और स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. रविन्द्र संधु को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:मेवात को मिलेगी औद्योगिक टाउनशिप, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर बोले - डीसी जल्द जगह का चयन करें

करनाल: हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए. उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी के लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न होकर गुट बन चुकी है. पार्टी में हुड्डा गुट और शैलजा गुट चल रहा है. यही कारण है कि जनता का उनसे विश्वास खत्म हो चुका है.

गंगवा ने कांग्रेस पर किया प्रहार: दरअसल सुशासन दिवस के मौके पर मंत्री रणवीर गंगवा करनाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, " कांग्रेस पार्टी अब एक पार्टी ना हो करके गुट बन चुकी है. कहीं हुड्डा गुट चल रहा है, तो कहीं शैलजा गुट, तो कहीं रणदीप गुट. कांग्रेस पार्टी अब आने वाले समय में और धरातल पर चली जाएगी क्योंकि वह जनता का विश्वास खो चुकी है."

रणवीर गंगवा का कांग्रेस पर अटैक (ETV Bharat)

वंचित वर्गों को ऊपर उठाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. कांग्रेस पार्टी ने उसको तोड़ने का काम किया था. आज भी कर रही है. -रणवीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा

अधिकारियों को किया गया सम्मानित: सुशासन दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के तहत जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और सम्मानित राशि दी गई. इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ वजीर सिंह, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा और स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. रविन्द्र संधु को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:मेवात को मिलेगी औद्योगिक टाउनशिप, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर बोले - डीसी जल्द जगह का चयन करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.