भिलाई में बुजुर्ग हुआ सेक्सटॉर्शन गैंग का शिकार,अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ठगी , उतई में दिनदहाड़े चोरी करते आरोपी गिरफ्तार - Bhilai Crime News
Sextortion Gang Fraud In Bhilai भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग सेक्टॉर्शन गैंग का शिकार बन गया है.आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से 11 लाख 59 हजार की ठगी की है.वहीं दूसरे केस में उतई के गांव में भीख मांगने वालों ने घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े चोरी करने की कोशिश की.पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.Accused of theft arrested in Utai
भिलाई : नेवई थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. इस केस में बुजुर्ग से ठगों ने 11 लाख 59 हजार रुपए की ठगी की है. पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत नेवई थाने में दर्ज कराई है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 27 अगस्त पीड़ित के मोबाइल में एक अनजान नंबर से युवती का वाट्सअप कॉल आया.पहले इस नंबर पर बुजुर्ग ने कुछ दिन बात की.इसके बाद युवती ने बुजुर्ग को पूरी तरह से अपने झांसे में लिया.
अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ठगी :एक दिन युवती ने बुजुर्ग से वीडियो कॉल पर बात करने की इच्छा जताई.इसके बाद बुजुर्ग ने भी वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल के दूसरी तरफ युवती बिना कपड़ों के थी.बुजुर्ग भी इस कॉल की विंडो में दिख रहा था.महज 20 सेकंड के इस कॉल को युवती ने रिकॉर्ड किया.इसके बाद बुजुर्ग को रिकॉर्डिंग भेजकर बदनाम करने की धमकी देनी शुरु की.
बदनामी के डर से बुजुर्ग ने दिए पैसे :सेक्सटॉर्शन गैंग केआरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू की. धमकी से डरकर बुजुर्ग ने आरोपियों के भेजे गए बैंक अकाउंट और क्यूआर कोड में अलग-अलग किस्तों में 11 लाख 59 हजार रुपए जमा करवाएं.इसके बाद भी जब ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं रुका तो बुजुर्ग ने पुलिस से मदद मांगी.
'बुजुर्ग से वाट्सअप कॉल के जरिए ठगी की गई है.युवती ने बिना कपड़ों के बुजुर्ग को कॉल किया,जिसे देखते ही बुजुर्ग ने कॉल काट दिया.लेकिन आरोपियों ने इस कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेलिंग शुरु कर दी.शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. ' अनंत शुक्ला,टीआई ,नेवई थाना
घर में घुसकर दिन दहाड़े चोरी :भिलाई उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी गांव में चोरी करने की कोशिश कर रहे चार आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार किया है.आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी भीख मांगने का काम करते हैं. उमरपोटी में ये लोग भीख मांगने के लिए आए थे.इसी दौरान एक घर में ताला लगा देखकर सभी की नीयत खराब हो गई. पुरुषों ने घर के बाहर निगरानी रखने के लिए महिलाओं को खड़ा किया.इसके बाद ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे.जब चोरी हो रही थी तो पड़ोसियों ने आरोपियों को देख लिया.इसके बाद उतई थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों के गिरफ्तार कर जेल भेजा.