हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 'कोख के कातिलों' का पर्दाफाश, सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, क्लिनिक संचालक भागने में कामयाब - SEX DETERMINATION GANG IN NUH

Sex Determination Gang Busted In Nuh: सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नूंह में लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Sex Determination Gang Busted In Nuh
Sex Determination Gang Busted In Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 1:25 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे भ्रूण लिंग की जांच करता था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली महिला ग्राहक की मदद से तावडू के सिंगला अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया. टीम ने लिंग जांच गिरोह में शामिल एक आरोपी को काबू किया है, जबकि सेंटर संचालक फरार है.

नूंह में लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश: सोनीपत और नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र से एक अल्ट्रासाउंड मशीन सहित विभिन्न दस्तावेज बरामद किए हैं. नूंह के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशीष सिंगला की शिकायत पर तावडू शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल सिंगला अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक फरार है. जिसकी तलाश में नूंह पुलिस जुटी हुई है.

नूंह में 'कोख के कातिलों' का पर्दाफाश (Etv Bharat)

सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई: नूंह के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आशीष सिंगला ने बताया कि सिविल सर्जन सोनीपत को सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ दलाल सोनीपत व आसपास के इलाकों में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाते हैं. शिकायत पर सोनीपत सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की. जिसमें सोनीपत पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉक्टर सुमित कौशिक, सोनीपत सीएचसी के दंत सर्जन डॉक्टर सुनील छिकारा शामिल थे.

गुप्त सूचना पर तैयार की योजना: सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला को डमी ग्राहक बनाया. महिला ने फतेहाबाद निवासी दलाल विनोद सैनी से संपर्क किया. उसने फर्जी ग्राहक बनी गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग जांच के लिए 60 हजार रुपये की मांग की. दोनों पक्षों में सौदा तय हुआ. जिसके मुताबिक विनोद सैनी ने विभाग की टीम में शामिल फर्जी ग्राहक महिला को बुधवार 12 बजे तावडू के सिंगला अल्ट्रासाउंड केंद्र पर बुलाया.

डमी ग्राहक बनाकर की छापेमारी: योजना के मुताबिक सोनीपत स्वास्थ्य विभाग टीम बुधवार 9 बजे तावडू के अल्ट्रासाउंड केंद्र के नजदीक पहुंची. जहां पर गर्भवती महिला ने विनोद सैनी से संपर्क किया. योजना के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिन्हित 60 हजार रुपये फर्जी महिला ग्राहक को थमाए. विनोद के साथ महिला अल्ट्रासाउंड केंद्र के अंदर गई. जहां उसने रिसेप्शन पर एक हजार रुपए दिए.

एक आरोपी गिरफ्तार: विनोद सैनी महिला को अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक के पास लेकर गया. जिन्होंने रेफरल पर्ची बनाकर महिला का अल्ट्रासाउंड किया. जिसके बाद विनोद सैनी ने फर्जी ग्राहक को बाहर भेज दिया. फिर कुछ देर बाद बाहर आकर महिला के गर्भ में लड़का होने की बात कही. इसके बाद उसने महिला से 11 हजार रुपये लिए और बाकी की रकम शाम को भिवाड़ी मोड़ पर देने को कहा. उस दौरान फर्जी महिला ग्राहक का इशारा मिलते ही सोनीपत स्वास्थ्य टीम ने विनोद सैनी को पकड़ लिया.

अल्ट्रासाउंड मशीन और दस्तावेज जब्त: तलाशी के दौरान विनोद सैनी से 11 हजार रुपये मिले, वहीं रिसेप्शन पर दिए नोट भी लिए. ये वही नोट थे. जो विभाग टीम ने फर्जी ग्राहक को दिए थे. इसके अलावा मौके से दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिनमें महिला का असली पता छिपाकर तावडू का दर्शाया गया था. तलाशी के दौरान केंद्र से अल्ट्रासाउंड मशीन और दस्तावेजों को टीम ने जब्त कर लिया है. उसी दौरान अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक भागने में कामयाब रहा. इस मामले में शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए विनोद सैनी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कर्मचारी नदारद, शिकायतें पेंडिंग...नूंह के तावडू नगर पालिका में CM फ्लाइंग टीम की छापेमारी में खुली पोल - CM FLYING TEAM RAID

ये भी पढ़ें- फर्जी आयकर अधिकारी बनकर व्यापारी के घर पर मारा छापा, GST इंस्पेक्टर समेत 5 गिरफ्तार - FAKE IT OFFICER

ABOUT THE AUTHOR

...view details