रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. गर्मी का यह आलम है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया . यदि इस तपती गर्मी में आप दोपहर के समय सड़क से गुजरे हैं तो आपका शरीर जल जाएगा ऐसा महसूस होता है. ऐसे में यदि आपको किसी चौक चौराहे स्थित सिग्नल पर कुछ देर के लिए रुकना पड़ जाए, तो वह किसी बड़ी मुसीबत से काम नहीं होगा. सिग्नल पर कुछ सेकेंड का इंतजार मानो कई घंटों के इंतजार जैसा महसूस हो रहा है.
गर्मी से बचने के लिए चौक चाराहों पर लगाए गए पंडाल: लोगों को गर्मी से बचाने के लिए सभी चौक चौराहों पर पंडाल की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक सिग्नल के बाईं ओर पंडाल लगाए गए हैं ताकि लोगों यहां रुककर गर्मी से अपने आप को बचा सकें. क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक के रेड सिग्नल के दौरान लोग सड़कों पर रुकते हैं. इस दौरान वह पंडाल में रुककर तपती गर्मी से राहत महसूस कर सकते हैं. चौक चौराहों पर लोगों को यह ठहराव काफी सुकून दे रहा है.