गया:बिहार के गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच चला जा रहा है. एक ओर जहां भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है तो दूसरी ओर पावर सबस्टेशन के ट्रांसफार्मर भी गर्म होकर जवाब दे रहे हैं. इसके कारण तार जल जा रहे हैं और कई घंटे बिजली सप्लाई बाधित हो जा रही है.
गया में भीषण गर्मी: इस भीषण गर्मी में सुचारू बिजली चुनौती के रूप में होती है, लेकिन बिजली विभाग ने सुचारू बिजली के लिए कई उपाय निकाले हैं. भीषण गर्मी के बीच पावर सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर पर ओवरलोड हो रहा है, जिसके कारण पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर के तार जल जा रहे हैं. ऐसे में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इसके बीच अब बिजली विभाग ने पावर ट्रांसफॉर्मर को नॉर्मल बनाए रखने के लिए कूलर पंखे और पानी का सहारा लिया है.
ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर और पंखे का सहारा: फिलहाल इस भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ गई है. बिजली के पावर ट्रांसफार्मर पर काफी लोड बढ़ गया है. पूर्व में 100 मेगावाट बिजली की खपत होती थी, लेकिन अब डेढ़ सौ मेगावाट तक की खपत हो रही है. डिस्ट्रीब्यूशन ओवरलोड होने से गया शहर के गांधी मैदान पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मरों का बुरा हाल है. इसे देखते हुए बिजली विभाग ने उपाय निकाला है और नॉर्मल रखने के लिए इस तरह के कदम जैसे कूलर पंखे आदि लगाए गए हैं.