नई दिल्ली:राजधानी में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है. इसका असर सब्जी मंडियों पर भी पड़ रहा है. दरअसल यहां सब्जी विक्रेता, ग्राहकों की कमी से जूझ रहे हैं. इसका कारण अधिक ठंड है, जिससे ग्राहक सब्जी मंडी आने से कतरा रहे हैं. वहीं कई फसलों पर ठंड का बुरा असर पड़ रहा है.
दिल्ली के बदरपुर सब्जी मंडी में एक विक्रेता ने बताया कि ठंड के कारण कई सब्जी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. ठंड के कारण किसान खेतों में भी कम जा रहे हैं, जिससे सब्जी की गाड़ियां कम आ रही हैं. वहीं सब्जियों की बिक्री भी कम हो रही है. एक अन्य सब्जी विक्रेता अनिल गुप्ता ने बताया कि ठंड के कारण सब्जियों की कीमत बढ़ी हुई है. इसमें सबसे अधिक कीमत लहसुन की है, जो तीन सौ रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसके अलावा अदरक 130-140 रुपए किलो, आलू 10 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, टमाटर 20-25 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो और बींस 50-60 रुपये किलो बिक रहा है.