दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सब्जियों पर भी पड़ा कड़ाके की ठंड का असर, विक्रेता ग्राहक दोनों परेशान - बदरपुर सब्जी मंडी

Cold in delhi: दिल्ली में पड़ रही ठंड का असर सब्जियों पर भी पड़ रहा है. एक तरफ उनकी आवक कम होने से दाम बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ ठंड के कारण ग्राहक मंडी नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर सब्जी विक्रेता चिंता में हैं.

cold in delhi
cold in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 7:10 AM IST

सब्जियों पर भी पड़ा ठंड का असर

नई दिल्ली:राजधानी में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है. इसका असर सब्जी मंडियों पर भी पड़ रहा है. दरअसल यहां सब्जी विक्रेता, ग्राहकों की कमी से जूझ रहे हैं. इसका कारण अधिक ठंड है, जिससे ग्राहक सब्जी मंडी आने से कतरा रहे हैं. वहीं कई फसलों पर ठंड का बुरा असर पड़ रहा है.

दिल्ली के बदरपुर सब्जी मंडी में एक विक्रेता ने बताया कि ठंड के कारण कई सब्जी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. ठंड के कारण किसान खेतों में भी कम जा रहे हैं, जिससे सब्जी की गाड़ियां कम आ रही हैं. वहीं सब्जियों की बिक्री भी कम हो रही है. एक अन्य सब्जी विक्रेता अनिल गुप्ता ने बताया कि ठंड के कारण सब्जियों की कीमत बढ़ी हुई है. इसमें सबसे अधिक कीमत लहसुन की है, जो तीन सौ रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसके अलावा अदरक 130-140 रुपए किलो, आलू 10 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, टमाटर 20-25 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो और बींस 50-60 रुपये किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ी बिजली की खपत, कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार को टूटे अबतक के सभी रिकॉर्ड

वहीं दूसरी तरफ मंडी मे आए एक खरीदार ने बताया कि इस वक्त महंगी बिक रही से घर का बजट बिगड़ रहा है. ठंड से राहत मिलने पर ही स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा सकती है. गौरतलब है कि राजधानी में पड़ रही ठंड के बीच दिन में धूप भी नहीं निकल रही है, जिससे लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी, अभी और सताएगी ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details