उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर! अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे समेत 6 सड़कें बंद - roads closed Due to rain Almora

Almora heavy rain, uttarakhand weather update उत्तराखंड में मॉनसून जाते हुए भी कहर बरपा रहा है. बारिश के कारण पहाड़ों पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है. अल्मोड़ा जिले में भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं. जिले में अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत करीब 6 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 3:56 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. अल्मोड़ा जिले का भी यही हाल है. अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले की करीब छह सड़कें बंद पड़ी हैं. बारिश के बाद तापमान में भी गिरवाट आई है.

अल्मोड़ा में बुधवार रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिस कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं जिले के अनेक स्थानों में सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे आवागमन प्रभावित है. बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं, जिस कारण हाईवे पर आवाजाही करना भी मुश्किल हो रहा है.

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब के पास पहाड़ों से पत्थर गिरे हैं. वहीं सड़क भी धंस रही है. प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस मार्ग को बंद कर दिया है. वहीं जरूरी होने पर लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है.

इसके अलावा राज्य राजमार्ग-14 रानीखेत मोहन मोटर मार्ग भी मलबा आने बंद हो गया है. एक जगह पर सड़क पर भी धंस गई है. वहीं द्वारसों, ताड़ीखेत, धौलादेवी और डोब चौसली चार ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण स्कूलों में भी अवकाश कर दिया गया. अल्मोड़ा और रानीखेत में चल रहे नंदा देवी के मेले में भी वर्षा ने खलल डाल दिया है. लगातार वर्ष के कारण तापमान में गिरावट आ गई है.

ये मार्ग बंद हैं

  • राज्य राजमार्ग 14 खैरना रानीखेत मोहान मोटर मार्ग
  • राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-क्वारब मोटर मार्ग
  • ग्रामीण मार्ग डोबाचौसली मोटर मार्ग
  • द्वारसों काकड़ीघाट मोटर मार्ग
  • ताड़ीखेत ऊनीमोटर मार्ग
  • धौलादेवी खेती बजेली मोटर मार्ग

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details