दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, 9 लोगों की मौत, सड़कें लबालब.. कई जगह ट्रैफिक जाम - Delhi sees record rain in 24 hours

Several Dead In Delhi NCR in Rain: बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई, जिसके कारण शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं, भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में करीब नौ लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 1, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली और एनसीआर में बुधवार शाम से लेकर देर रात तक हुई बारिश से जानमाल को काफी नुकसान पहुंचा है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश और जलभराव के चलते 9 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.

दिल्ली के सब्जी मंडी में एक मकान गिरने से 1 की मौत हुई और 2 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली के खोड़ा इलाके में गटर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई. गौतमबुद्धनगर में 2 लोगों की दीवार गिरने से मौत हो गई. बल्लभगढ़ में पानी में डूबने से एक की मौत और गाजियाबाद में दुकान का साइन बोर्ड गिरने से एक की मौत हो गई. इसके साथ ही बारिश के कारण बड़ी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

भारी बारिश से मौत (ETV Graphics)

भारी बारिश से यातायात प्रभावितःभारी बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे लोग घंटों तक फंसे रहे. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट कर आसपास के शहरों में उतारा गया. कल से अब तक दिल्ली में ट्रैफिक जाम की 2945 कॉल्स आ चुकी हैं.

ट्रैफिक जाम की 2945 कॉल (ETV Graphics)

जैतपुर में करंट से युवक की मौतःदक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके में एक युवक की मौत करंट के चपेट में आने से हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया है कि बुधवार शाम को जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके से एक युवक को करंट लगने से मौत के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी. मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रभात के रूप में हुई है. बारिश के दौरान युवक अपने टंकी में पानी देखने के लिए छत पर गया था इस दौरान करंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि, उस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था. बाद में लोगों ने देखा तो देखा कि युवक छत पर अचेत पड़ा है. इसके अलावा संगम विहार में भी एक 18 वर्षीय युवक अनिल कुमार की करंट लगने से मौत हो गई है. उसके परिजनों को विधायक ने 10 रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज फिर भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

5 अगस्त तक बारिश को लेकर रेड अलर्टःआज भी बारिश के आसार हैं, भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बारिश की अराजकता से राहत नहीं मिलने का अनुमान लगाया है. अपने नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 5 अगस्त तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहेगी. दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बृहस्पतिवार को भी जाम की समस्या को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने मेट्रो का प्रयोग किया, जिससे वह समय से गंतव्य तक पहुंच सकें. जगह जगह हुए जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं. सड़कों पर गिरे पेड़ों को सुबह हटाया गया, जिससे यातायात न प्रभावित हो. फिलहाल अभी लोग बारिश के बाद जाम, जलभराव आदि की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं, जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बारिश और तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से युवक की मौत

Last Updated : Aug 1, 2024, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details