नई दिल्ली:दिल्ली और एनसीआर में बुधवार शाम से लेकर देर रात तक हुई बारिश से जानमाल को काफी नुकसान पहुंचा है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश और जलभराव के चलते 9 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
दिल्ली के सब्जी मंडी में एक मकान गिरने से 1 की मौत हुई और 2 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली के खोड़ा इलाके में गटर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई. गौतमबुद्धनगर में 2 लोगों की दीवार गिरने से मौत हो गई. बल्लभगढ़ में पानी में डूबने से एक की मौत और गाजियाबाद में दुकान का साइन बोर्ड गिरने से एक की मौत हो गई. इसके साथ ही बारिश के कारण बड़ी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
भारी बारिश से यातायात प्रभावितःभारी बारिश के कारण शहर के अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे लोग घंटों तक फंसे रहे. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शाम को ऑफिस से घर जाने वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण दिल्ली आने वाली 10 उड़ानों को डायवर्ट कर आसपास के शहरों में उतारा गया. कल से अब तक दिल्ली में ट्रैफिक जाम की 2945 कॉल्स आ चुकी हैं.
जैतपुर में करंट से युवक की मौतःदक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके में एक युवक की मौत करंट के चपेट में आने से हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया है कि बुधवार शाम को जैतपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर इलाके से एक युवक को करंट लगने से मौत के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी. मृतक की पहचान 28 वर्षीय प्रभात के रूप में हुई है. बारिश के दौरान युवक अपने टंकी में पानी देखने के लिए छत पर गया था इस दौरान करंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि, उस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था. बाद में लोगों ने देखा तो देखा कि युवक छत पर अचेत पड़ा है. इसके अलावा संगम विहार में भी एक 18 वर्षीय युवक अनिल कुमार की करंट लगने से मौत हो गई है. उसके परिजनों को विधायक ने 10 रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.