उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के पुरोला में जंगली सूअरों ने ग्रामीणों पर किया हमला, तीन लोग हुए घायल

उत्तरकाशी के पुरोला के भद्राली गांव में जंगली सूअरों का आतंक, खेत जोत रहे ग्रामीणों पर किया हमला, तीन लोग घायल, एक ही हालत गंभीर

Wild Pig Attack in Bhadrali Village
सूअरों के हमले में ग्रामीण घायल (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 4:54 PM IST

उत्तरकाशी: पुरोला के भद्राली गांव में खेतों में हल जोत रहे तीन ग्रामीणों पर जंगली सूअरों ने हमला कर दिया. सूअरों के हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए. हमले की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जबकि, अन्य दो सामान्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

हल जोत रहे तीन ग्रामीणों पर सुअरों ने किया हमला:जानकारी के मुताबिक, आज यानी मंगलवार 12 नवंबर की सुबह भद्राली गांव के शांति राम पुत्र गन्दरू लाल, प्रदीप पुत्र नोन्यालु और तनिष पुत्र जगजीवन अपने खेतों में हल जोत रहे थे. तभी अचानक जंगली सूअर आ धमके और उन पर हमला कर दिया. ग्रामीण राजपाल पंवार ने बताया कि सूअरों का हमला इतना आक्रमक था कि अगर आसपास खेतों में काम रहे ग्रामीण शोर नहीं मचाते, तो उन्हें नहीं बचाया जा सकता था. किसी तरह से ग्रामीणों ने उन्हें सूअरों के हमले से बचाया.

जंगली सूअरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण:ग्रामीणों ने सामान्य घायल प्रदीप और तनिष समेत शांति राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पहुंचाया. जहां पर गंभीर घायल शांतिराम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अन्य सामान्य घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. ग्रामीण राजपाल पंवार, रविंद्र रावत, रोशन, विनोद ने बताया की जंगली सूअरों ने उनकी खेतों में खड़ी फसल तो पहले ही बर्बाद कर दी थी. वहीं, जंगली सूअरों के आतंक का खतरा बना हुआ है.

भद्राली गांव में जंगली सूअरों द्वारा ग्रामीणों को घायल करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है. घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. - निधि सेमवाल, उप प्रभागीय वन अधिकारी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details