उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, हरकत में आई पुलिस - ASSAULT CASE IN ROORKEE

रुड़की में दो पक्षों में मामूली कहासुनी में जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में कई लोग चोटिल हुए हैं.

fight between two groups in Haridwar Roorkee
रुड़की में दो पक्षों में हुई मारपीट (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 12:51 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. विवाद में महिलाएं भी शामिल रहीं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया गया. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

दरअसल, रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसके बाद महिलाएं भी मैदान में कूद पड़ी. इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया.

मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए हैं. वहीं मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिलहाल गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

मामला रविवार रात का है, दोनों पक्षों में मामूली बात को लेकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
- एश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक, गंगनहर कोतवाली -

पढ़ें-जमीनी विवाद को लेकर 'महाभारत', दबंगों ने परिवार को बेरहमी से पीटा, जमकर चले लाठी डंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details