जमुई:बिहार केजमुई में सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ है. घटना जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगिया टांड़ गांव की है.
ट्रैक्टर से दबकर तीन की मौत:बताया जाता है कि सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कर कुछ युवक ट्रैक्टर से लौट रहे थे, उसी दौरान सुगिया टांड़ के पास ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.
हादसे में 4 लोग घायल:एक्सीडेंट में मरने वाले सभी लोग भजौर गांव के रहने वाले हैं. इनकी पहचान बबलू कुमार (27 वर्ष), लिटो यादव और सुनील तांती के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सागर तांती, अजीत कुमार, सूरज कुमार पासवान और सकलदीप यादव के रूप में हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिऐ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुऐ पटना रेफर कर दिया गया है.
मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे थे सभी: मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जमुई टाउन थाना क्षेत्र के भजौर गांव से सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए कुछ लोग ट्रैक्टर से बरहट थाना क्षेत्र के आंजन नदी में गए थे. मूर्ति विसर्जन कर सभी ट्रैक्टर से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सुगियाटांड़ गांव के पास पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं.
"ये सभी लोग सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर ट्रैक्टर से लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. जिस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हुए हैं. तीन को पटना रेफर कर दिया गया है."- विकास कुमार, थानाध्यक्ष, मलयपुर थाना