भरतपुर:बुधवार-गुरुवार की देर रात एक भयावह अनुभव बन गई. रात करीब 2.15 बजे जयपुर-आगरा हाईवे पर गादौली मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान बस एक ट्रक में जा घुसी. इससे बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मुख्य गेट बंद होने से यात्रियों को खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. इस हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
जयपुर से धौलपुर जा रहे यात्री विमल ने बताया कि वे लोग बस में सोए हुए थे. अचानक करीब 2.15 बजे तेज आवाज और झटके से नींद खुली और बस में चीख पुकार मच गई. हमारी बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल सके. ऐसे में खिड़कियों के कांच तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. बचाव कार्य के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी और भय का माहौल था. कई यात्री दर्द और घबराहट में रोने लगे.