राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओवरटेक करते समय ट्रक से भिड़ी बस, खिड़कियों के कांच तोड़कर निकाले यात्री...17 घायल - BUS ACCIDENT NEAR BHARATPUR

जयपुर से ग्वालियर जा रही स्लीपर कोच बस भरतपुर के निकट ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ गई, जिससे 17 यात्री घायल हो गए.

bus accident near Bharatpur
ओवरटेक करते समय ट्रक से भिड़ी बस (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2025, 2:00 PM IST

भरतपुर:बुधवार-गुरुवार की देर रात एक भयावह अनुभव बन गई. रात करीब 2.15 बजे जयपुर-आगरा हाईवे पर गादौली मोड़ के पास ओवरटेक के दौरान बस एक ट्रक में जा घुसी. इससे बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मुख्य गेट बंद होने से यात्रियों को खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. इस हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

जयपुर से धौलपुर जा रहे यात्री विमल ने बताया कि वे लोग बस में सोए हुए थे. अचानक करीब 2.15 बजे तेज आवाज और झटके से नींद खुली और बस में चीख पुकार मच गई. हमारी बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल सके. ऐसे में खिड़कियों के कांच तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. बचाव कार्य के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी और भय का माहौल था. कई यात्री दर्द और घबराहट में रोने लगे.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर देर रात हादसा, पिता-पुत्र की मौके पर मौत

मौके पर पहुंची पुलिस: लखनपुर पुलिस थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दुर्घटना में 17 लोग घायल हुए, जिनमें से 10 घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल कुछ लोगों को जयपुर और कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में घायल हुए लोगों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने आगे बढ़कर राहत कार्य किया. उन्होंने घायल यात्रियों को संभाला और कंबल मुहैया कराए. एक यात्री ने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हम बच पाएंगे. कांच तोड़कर हमें बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details