बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के ओधन्धा-काछोला के समीप नेशनल हाई-वे 148 डी पर ट्रैक्टर ट्रॉली संतुलन बिगड़ने से पलट गई. हादसे में करीब 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पूरा परिवार मायरा भरने के लिए जा रहा था. अचानक हुए हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हिंडोली अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर हिंडोली पुलिस हिंडोली अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं, 8 गंभीर घायलों को बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.
हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि गणेशगंज निवासी राकेश रेगर का परिवार पगारा गांव मायरा भरने जा रहा था. इस दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलटी खाकर पलट गई. हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, गंभीर घायलों को बूंदी रेफर कर दिया है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.