पटना : बिहार के बिहटा मेंभीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस वजह से ऑटो में सवार चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 बच्चे घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. यही नहीं गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
बिहटा में 4 बच्चों की मौत : मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है.
लोगों ने ट्रक में लगायी आग : घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची है. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन जुटा है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पहुंची है. फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझने में जुटे हुए हैं.
जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे सिटी एसपी: हंगामा को देखते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस भी घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे है, लेकिन अभी तक लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. एसपी ने कहा कि स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर हुई है. जिसमें अब तक के सूचना मिल रही है कि तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे घायल है. जिनका इलाज पटना के निज अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है लोगों को समझाया जा रहा है.