जयपुर :दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर में दो दिन से जमकर आतिशबाजी हुई और इस दौरान कई लोग घायल भी हुए. दीपावली पर एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई. बीते दो दिन में जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर आतिशबाजी के दौरान कई लोग घायल हुए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया.
ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के दौरान करीब 7 मरीज घायल होकर पहुंचे, जिनमें से 5 पुरुष, एक बच्चा और एक महिला शामिल थी. इसके अलावा ऐसे में अस्पताल की इमरजेंसी में बर्न के 14 मामले सामने आए. अस्पताल प्रशासन के अनुसार किसी भी मरीज को गंभीर चोट नहीं आई है. मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.