राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दीपावली पर 2 दिन में कुल 21 घायल, बर्न के 14 मामले आए सामने

दीपावली पर एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में बर्न के 14 मामले सामने आए. मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

एसएमएस अस्पताल
एसएमएस अस्पताल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 12:32 PM IST

जयपुर :दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर में दो दिन से जमकर आतिशबाजी हुई और इस दौरान कई लोग घायल भी हुए. दीपावली पर एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई. बीते दो दिन में जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर आतिशबाजी के दौरान कई लोग घायल हुए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया.

ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के दौरान करीब 7 मरीज घायल होकर पहुंचे, जिनमें से 5 पुरुष, एक बच्चा और एक महिला शामिल थी. इसके अलावा ऐसे में अस्पताल की इमरजेंसी में बर्न के 14 मामले सामने आए. अस्पताल प्रशासन के अनुसार किसी भी मरीज को गंभीर चोट नहीं आई है. मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

पढ़ें.Rajasthan: दिवाली की आधी रात हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की नकदी और सामान हुआ खाक

अस्पताल में विशेष व्यवस्था :सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि किसी भी तरह के हादसे से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर में अतिरिक्त आर्थोपेडिक चिकित्सक लगाए गए हैं. आम तौर पर पटाखों से जलने के मामले सबसे अधिक सामने आते हैं, लेकिन एक्सीडेंट से जुड़े मामलों में भी वृद्धि देखने को मिलती है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था की गई है. हादसों की संभावनाओं को देखते हुए मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

Last Updated : Nov 2, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details