रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुई भीषण लूटकांड के बाद रांची एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले जगन्नाथपुर थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई लूटकांड को लेकर पूरा जगन्नाथपुर थाना ही सवालों के घेरे में है.
सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत) 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
डीपी ज्वेलर्स में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि रांची पुलिस की एसआईटी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. एसआईटी ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों की एक बाइक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान पुलिस को शनिवार रात एयरपोर्ट रोड से एक बाइक मिली, जो घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने इसी बाइक का इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने आशंका जताई है कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कई वाहनों का इस्तेमाल किया होगा. दो बाइक के जरिए घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने बाइक एयरपोर्ट रोड में छोड़कर फिर वहां से दूसरी बाइक से फरार हो गए. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने चोरी के वाहन का इस्तेमाल किया था. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले जगन्नाथपुर थाने में तैनात दो एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, वायरलेस ऑपरेटर रिंकी कुमारी सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
लुटेरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डीपी ज्वेलर्स के संचालक ओम जी वर्मा के बयान पर चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. संचालक ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि शुक्रवार की सुबह 11.15 बजे उनके कर्मचारी मुन्ना कुमार और राबर्ट सांगा ने शोरूम खोला. इसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे अपने शोरूम पहुंचे थे. फिर दिन के 3.30 बजे उनके एक मित्र दिलीप सिंह से वह बात कर रहे थे, जबकि कर्मचारी मुन्ना शोरूम में ही खाना खा रहा था और राबर्ट सामान लाने के लिए बाहर गया हुआ था. इसी दौरान हेलमेट लगाए चार लुटेरे उनके शोरूम में घुस आए.
हाथ में पिस्टल लिए लुटेरों ने पहले गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच दो अपराधियों ने उन्हें धक्का देते हुए तिजोरी के पास ले गए. पिस्टल सटाकर तिजोरी खुलवाया और सोने के जेवरात से भरा बैग निकाल लिया. जब ओम ने उनका विरोध किया तो उन्हें अपराधियो ने गोली मार दी. इसी बीच उनका कर्मचारी राबर्ट भी पहुंच गया. अपराधियों ने राबर्ट, दिलीप के साथ भी मारपीट की. अपराधियों ने सभी का मोबाइल और काउंटर में रखा लैपटॉप भी लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके गले से सोने के चेन और हाथ की अंगुठी भी लूटकर फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी 26 सदस्यीय टीम
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बिरसा चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटपाट मामले की जांच के लिए 26 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है. गठित टीम में तीन डीएसपी, सात थाना प्रभारी के अलावा 16 एसआई स्तर के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. एसएसपी ने टीम को सख्त हिदायत दी है कि जल्द से जल्द लूटपाट मामले का खुलासा करें और आरोपियों को पकड़कर जेल भेजें.
ये भी पढ़ें:सीसीएल के सीएमडी ने कोयला उत्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश
ये भी पढ़ें:एक जुलाई 2024 से देश में लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून, दुमका में पुलिस पदाधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग