पलामू: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर पलामू में आयोजित रोजगार मेले में 363 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया गया. जबकि जॉब के लिए कुल 1440 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था. रजिस्ट्रेशन के बाद 754 युवाओं को जॉब के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था. बाकी के रजिस्ट्रेशन की जांच के बाद उन्हें भी जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा.
पलामू के मेदिनीनगर में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले का उद्घाटन पलामू के डीसी शशिरंजन और उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने किया.
रोजगार सृजन मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों की 25 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया. रोजगार सृजन मेले में भाग लेने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए पलामू के डीसी शशिरंजन ने कहा कि सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं अप्लीकेशन जरूरी है. इसका कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है.
डीसी ने कहा कि एआई तकनीक, चैट जीपीटी के प्रयोग एवं उसके सकारात्मक प्रभाव ने जीवन को बेहतर बनाने हेतु प्रेरित किया. आप इनका सकारात्मक प्रयोग करके अपने जीवन में आगे सकते हैं.
रोजगार मेले को पलामू के उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, जिला श्रम पदाधिकारी एतवारी महतो और जेएसएलपीएस डीपीएम अनीता केरकेट्टा ने संबोधित किया. रोजगार मेले में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई युवाओं ने भी भाग लिया.
ये भी पढ़ें:
धनबाद में रोजगार मेला का आयोजन, 126 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर
खूंटी में रोजगार मेलाः कई लोगों को मिला नियुक्ति पत्र, युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में कराया रजिस्ट्रेशन
हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन, सफल अभ्यर्थियों ने कहा थैंक यू प्रधानमंत्री