नई दिल्ली:आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में सम्मिलित होना जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, केद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में कोंडली से आप की मौजूदा निगम पार्षद एडवोकेट प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं. बीजेपी में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी की कोंडली विधानसभा उपाध्यक्ष मालती गौतम, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के विधानसभा सचिव जुगल किशोर, एससी-एसटी वेलफेयर बोर्ड के पूर्व सदस्य सुनील परेला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने राजनीति में ना आने की कसम खाई थी. फिर जब राजनीति में आए तो बंगला, सिक्योरिटी और गाड़ी ना लेने की कसमें खाई, लेकिन आज उन्होंने अपने लिए शीशमहल बना लिया. दिल्लीवालों को ठगने के अलावा केजरीवाल ने कुछ नहीं किया. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि महिलाओं के साथ छलावा करने वाले केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने दिल्ली से पहले पंजाब में भी 1000 रुपया देने का वायदा किया, लेकिन सरकार बने दो साल हो गए आज तक उन्होंने एक रुपये पंजाब की बहनों को नहीं दिया.