नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से सभी राजनीतिक पार्टियों ने महिला वोट बैंक बढ़ाने के लिए कई वादे किए थे. चाहे मुफ्त बिजली हो, पानी हो, महिला सम्मान राशि हो या महिला समृद्धि योजना या फिर कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना, पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में लगातार दो बार काबिज आम आदमी पार्टी सरकार महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए सबसे आगे रहे. आज दिल्ली में वोटिंग हो रही. ETV भारत ने पश्चिमी दिल्ली की जनकपुरी विधानसभा के महिला बूथ पर वोट डालने वाली महिलाओं से जानने की कोशिश की. उन्होंने किन मुद्दों के आधार पर अपने प्रत्याशी को चुना है.
आकर्षित करने वाली फ्री सुविधा को महिलाओं ने रिजेक्ट किया: पिंक बूथ पर वोट डालने पहुंची सीमा सोनी ने बताया कि माना की हर राजनीतिक पार्टी महिलाओं को आकर्षित करने के लिए फ्री सुविधा और आर्थिक मदद देने की बात कर रही है. लेकिन हर महिला इन सुविधाओं का लाभ उठाने की कैटेगरी में नहीं आती है. दिल्ली में महिला संबंधी मुख्य मुद्दे सुरक्षा, सफाई और रोजगार है. आज उन्होंने इन्हीं मुद्दों के आधार पर अपने प्रत्याशी को वोट दिया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली की अन्य महिलाओं से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के आधार पर प्रत्याशी को चुने.
फ्री सुविधाओं के आधार पर वोट नहीं: प्रिया ने बताया कि आज उन्होंने अपना प्रत्याशी फ्री सुविधाओं के आधार पर नहीं चुना है. बल्कि उन्होंने रोजगार के मुद्दे को लेकर वोट डाला है. वह चाहती हैं अगर दिल्ली में महिलाओं को सशक्त बनाना है तो रोजगार के माध्यम उपलब्ध कराने चाहिए. साथ ही सुरक्षा भी अहम मुद्दा है.
रोजगार आवश्यक मुद्दा: प्रिया आगे बताती हैं कि उनको b.Ed करे हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक कहीं भी वैकेंसी नहीं आई है. उनका मानना है कि फ्री बस सेवा और आर्थिक मदद जरूरी नहीं है. बल्कि समय पर रोजगार आवश्यक है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार जिस प्रत्याशी को वोट दिया है वह इन मुद्दों पर जरूर काम करेंगे.
क्षेत्र में विकास करने वाले को प्राथमिकता: तेजस्विनी ने बताया कि अगर सरकार फ्री सुविधा दे रही है तो ठीक है लेकिन इस बार मैंने अपने प्रत्याशी शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने वाले को चुना है. उन्होंने देखा है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में काफी अच्छे बदलाव आए हैं. मुख्य तौर पर क्षेत्रीय सुधार और शिक्षा का विकास मुख्य चुनावी मुद्दा रहा.
पूनम का मानना है की दिल्ली में सफाई, पानी, बिजली और महिलाओं की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है आज उन्होंने अपने प्रत्याशी को इन्हीं के आधार पर वोट दिया है ना की सरकारों द्वारा किए जाने वाले फ्री और आर्थिक मदद के तौर पर