गिरिडीह: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन 3 अगस्त से लेने की घोषणा राज्य सरकार ने की है और 3 अगस्त से ही जिला के विभिन्न पंचायत, शहरी क्षेत्र में लोगों से फॉर्म समेत सभी दस्तावेज लिए जा रहे हैं. हालांकि इन दस्तावेजों की ऑनलाइन एंट्री नहीं हो पा रही है. ऑनलाइन एंट्री नहीं होने से सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि के अलावा महिलाएं काफी परेशान हैं.
संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत) क्या हो रही है दिक्कत बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से महिलाएं सभी कागजात को लेकर शिविर में पहुंच रही है. ऑपरेटर को कागजात दिया जाता है लेकिन ऑपरेटर जैसे ही साइट पर सभी कागजातों को अपलोड करते हुए इंटर करने का प्रयास करता है तो सर्वर बैठ जाता है. कहा जा रहा है कि सर्वर पर लोड बढ़ने की वजह से यह परेशानी हो रही है.
जल्दबाजी में लॉन्च हुई योजना
महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ सब कहते हैं कि योजना तो बेहतर है लेकिन काफी हड़बड़ी में लॉन्च कर दिया गया. योजना धरातल पर उतारने से पहले पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए था ताकि किसी को परेशानी नहीं हो लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया.
जल्द निकलेगा समस्या का समाधान
इधर, शिविर में भ्रमण कर रहे हैं गिरिडीह के प्रखंड विकास अधिकारी पदाधिकारी गणेश रजक का कहना है कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार सर्वर क्रैश करता है. इसकी सूचना जिला स्तर पर दी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकल जाएगा और लोगों का फॉर्म फिल अप होने लगेगा.
ये भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट, रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाएं परेशान - Maiya Samman Yojana
विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, हेमंत सरकार का मास्टर स्ट्रोक - Jharkhand Assembly Election