हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाठशाला या मधुशाला!, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक, अभिभावक ने पूछा तो बोला पीकर आया हूं... - Seraj Drunk Teacher Video Viral

मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक अध्यापक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्राइमरी स्कूल सोबली का अध्यापक शराब के नशे में क्लास में बैठा हुआ है. इसकी भनक जब छात्रों के परिजनों को लगी तो वे स्कूल पहुंचे और मास्टर साहब का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

SERAJ DRUNK TEACHER VIDEO VIRAL
शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक !

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 8:03 PM IST

शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक !

सराज: व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में सरकारी स्कूलों की हालत क्या है? इसका उदाहरण एक वायरल वीडियो देखकर मिल जाएगा. सिराज विधानसभा क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल सोबली को यहां के एक अध्यापक ने मधुशाला समझ रखा है. तभी तो मास्टर साहब शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं और नशे में धुत होकर बच्चों की क्लास भी लेते हैं. इससे तंग आकर किसी ग्रामीण ने नशे में डूबे अध्यापक का वीडियो बनाया. इस दौरान मास्टर साहब कहते नजर आ रहे हैं कि हां मैंने शराब पी है, सॉरी. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज विधानसभा में भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से अत्यंत पिछड़ा हुआ है. जिसका फायदा उठाकर मास्टर जी सुबह ही शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं. मामला मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत एक प्राइमरी स्कूल सोबली का है. आरोप है कि यह अध्यापक अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है. अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह बार-बार नीचे गिर रहा था और बात भी नहीं कर पा रहा था.

आरोप है कि यह अध्यापक रोजाना शराब पीकर स्कूल आता है. वहीं, बुधवार को एक बार फिर से अध्यापक के शराब पीकर ही स्कूल आने की सूचना मिली तो बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंच गए. इस दौरान लोगों ने नशे में धुत अध्यापक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में अध्यापक ने कबूल किया कि उसने सुबह ही शराब पी रखी है और स्कूल में ही शराब का सेवन किया है.

गौरतलब है कि स्कूल में दो अध्यापक कार्यरत हैं और 43 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए रिहर्सल के चलते दूसरा अध्यापक स्कूल से बाहर था. वहीं आरोप है कि यह अध्यापक शराब पीने का आदी है और पहले भी इसे कई बार नोटिस दिया जा चुका है. बताया जा रहा है कि यह अध्यापक पहले स्थानीय पंचायत का प्रधान था. किसी तरह से एसएमसी के तहत अध्यापक बनकर बैठा है. जिसके बाद से वो शराब पीकर ही स्कूल आता रहता है. वहीं, बार-बार शिकायत आने से तंग आकर स्थानीय सेंटर हेड टीचर ने उसे नोटिस भी दिया था. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

एसएमसी ने दिया था लिखित प्रस्ताव:पिछले माह ही स्कूल की एसएमसी कमेटी ने आरोप अध्यापक से लिखित में लिया था कि वो भविष्य में कभी भी शराब पीकर स्कूल नहीं आएगा. इसके बाद मामला उपमंडल प्रशासन और शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया.

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी बगस्याड बिहारी लाल ने कहा, "मैंने सीएचटी को मौके पर जाने को कह दिया है. कल सुबह वे स्वयं स्कूल में जाकर जांच करेंगे और प्रत्यक्षदर्शी और अभिभावकों का बयान लूंगा.

एक प्राइमरी स्कूल की वीडियो वायरल हुई है, जिसमे अध्यापक नशा करके स्कूल आया था. मामले की जांच की जा रही है. जांच कमेटी स्कूल जाएगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी:-अमरनाथ राणा, उपनिदेशक शिक्षा, मंडी

ये भी पढ़ें:गजब हो गया! बैल चलकर पहुंच गया दूसरी मंजिल के सैलून में... उसके बाद बुलानी पड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी

Last Updated : Apr 24, 2024, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details