सराज: मंडी जिले में सराज विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज पंचायत बागाचनौगी पंचायत के ध्वास गांव में शुक्रवार का दिन एक भयानक खबर लेकर आया. यहां के गांव में वीरवार रात को करीब चार बजे एक घर में अचानक आग लग गई, जिसने चंद सेकेंड में घर के ऊपरी मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया. सुबह चार बजे आग लगने और अंधेरा होने से लोग कुछ भी नहीं पाए. जिस कारण चंद मिनटों में ही ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गया.
हल्का पटवारी दिवाशं ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार बागाचनौगी पंचायत के ध्वास में के घर पर बीती रात को अचानक आग लगी, जिसमें ओम चंद का घर जलकर राख हो गया. घर में आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगने की सूचना मिली है. प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया और प्रभावित परिवार को फौरी राहत देते हुए 4 कंबल, 2 तिरपाल और 10 हजार रुपए दिए.
पटवारी दिवाशं ठाकुर ने कहा 8 कमरों का ढाई मंजिला घर की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई है और सबसे नीचे वाली मंजिल को भी आंशिक नुकसान हुआ है. नायाब तहसीलदार बागाचनौगी देवदत्त ने कहा आगजनी से हुए नुकसान को देखते हुए मकान मालिक ओम चंद को 10 हजार, कंबल और तिरपाल दिया गया है.