सिवनी।मध्य प्रदेश के सिवनी में 50 गोवंशों का सिर काटकर उनकी निर्मम हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया. इस घटना पर अब खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. अफसरों को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद इस गौवंश हत्याकांड की जांच तेज कर दी गई है. रविवार को कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंचे हैं, जहां गोवंशों का शव बरामद हुआ था. वहीं, सीआईडी की टीम शनिवार देर शाम इस स्थान का निरीक्षण कर चुकी है.
गोकशी के खिलाफ बड़ा एक्शन
गोवंश हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है, वहीं, दूसरी ओर इस घटना की तेजी से जांच की जा रही है. सीएम के आदेश पर उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया, जो शनिवार को गरघटिया धूमा थाना क्षेत्र के घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं, रविवार को कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: |