राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस स्टेडियम में सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप शुरू, 62 टीमें ले रही हिस्सा - NATIONAL VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP

राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

जयपुरःराजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 13 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर से आई 62 टीम हिस्सा ले रही हैं. भारतीय वालीबाल संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

चैंपियनशिप के आयोजन समिति के सदस्य हीरानंद कटारिया ने बताया कि लंबे समय बाद गुलाबी नगरी में वॉलीबॉल की नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग की 34 और महिला वर्ग की 28 टीमें भाग ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के आधार पर ही उन टीमों का फैसला होगा जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने वाली आगामी 38वीं राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे.

पढ़ेंःराज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज: खेल मंत्री ने कहा-चुनौतियों का सामना कर उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान

संघ में विवादः लंबे समय से भारतीय वालीबाल संघ में विवाद चल रहा है, जिसके बाद एक एडहॉक कमिटी का गठन किया गया. इस कमेटी द्वारा ही जयपुर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सिफारिश पर भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा वर्ष 2023 में इस कमेटी का गठन किया गया था. अब यह कमेटी ही सभी तरह के नेशनल टूर्नामेंट आयोजित कर रही है.

कमेटी ने बनाई समितिःजयपुर में इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए एडहॉक कमेटी की ओर से एक समिति बनाई गई है. इसमें भारत सिंह को आयोजन समिति का सचिव, बलदेव गोदारा को उपाध्यक्ष और हीरानंद कटारिया को आयोजन समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. हीरानंद कटारिया के पुत्र लवमीत कटारिया आयोजन से जुड़े सभी तैयारियां देख रहे हैं. लवमीत कटारिया भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details