राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का निधन, भैरोंसिंह शेखावत को किया था पराजित - श्रीगंगानगर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का निधन हो गया. वो साल 1993 में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को पराजित कर सुर्खियों में आए थे.

Radheshyam Ganganagar passes away
पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का निधन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 1:26 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का आज शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. गुरुवार को उन्हें श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें जयपुर ले जाया गया. यहां शुक्रवार को करीब सुबह 6:30 बजे उनका निधन हो गया. राधेश्याम गंगानगर के बेटे वीरेंद्र राजपाल ने उनके निधन की पुष्टि की.

बता दें कि राधेश्याम गंगानगर श्रीगंगानगर की राजनीति में एक बड़ा नाम थे. उन्होंने 1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत को विधानसभा चुनाव में पराजित किया था. इस जीत के बाद वह पूरे देश में विख्यात हो गए थे. राधेश्याम गंगानगर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़ें :नहीं रहे ध्रुपद सम्राट पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग, हाल ही में पद्मश्री के लिए हुआ था चयन

2018 में लिया था राजनीति से संन्यास :राधेश्याम गंगानगर ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में करारी हार मिली. ऐसे में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया और अपने बेटे वीरेंद्र राजपाल को राजनीतिक बागडोर सौंपी.

राज्य के प्रमुख नेताओं ने जताया शोक :राधेश्याम गंगानगर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी सहित अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. राधेश्याम गंगानगर के निधन का समाचार मिलते ही उनके निवास स्थान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details