श्रीगंगानगर.जिले के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का आज शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. गुरुवार को उन्हें श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें जयपुर ले जाया गया. यहां शुक्रवार को करीब सुबह 6:30 बजे उनका निधन हो गया. राधेश्याम गंगानगर के बेटे वीरेंद्र राजपाल ने उनके निधन की पुष्टि की.
बता दें कि राधेश्याम गंगानगर श्रीगंगानगर की राजनीति में एक बड़ा नाम थे. उन्होंने 1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत को विधानसभा चुनाव में पराजित किया था. इस जीत के बाद वह पूरे देश में विख्यात हो गए थे. राधेश्याम गंगानगर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.