मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, शव के पास बिलखता मिला 6 महीने का मासूम - SEHORE WOMAN DIED ON RAIL TRACK

सीहोर के मिडघाट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव. हादसा या सुसाइड असमंजस में रेल पुलिस.

SEHORE WOMAN DIED AFTER HIT TRAIN
शव के पास बिलखता मिला बच्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 2:02 PM IST

सीहोर: जिले के बुधनी मिडघाट क्षेत्र में ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत हो गई. महिला के शव के पास 6 माह का बच्चा मिला, जो हादसे में बाल-बाल बच गया है. यह घटना मिडघाट के खंबा नंबर 776/13 की बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस नर्मदापुरम और बुधनी थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां महिला मृत अवस्था में मिली, वहीं बच्चा महिला के शव के पास बैठा मिला. जीआरपी पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से महिला के टकराने की बात सामने आई है. ट्रेन चालक ने ट्रेन से किसी चीज के टकराने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी.

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी और बुधनी पुलिस बच्चे को उठाकर अपने साथ ले आई है. वहीं महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जीआरपी आरक्षक विनोद कुमार ने 6 माह के बच्चे का डॉक्टर से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को एनआरसी में भर्ती कर लिया है. फिलहाल, जीआरपी पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात महिला की जांच में जुट गई है. महिला इस सुनसान इलाके में कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंची, पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है.

ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, शव के पास मिला 6 माह का मासूम (ETV Bharat)

महिला की नहीं हो सकी पहचान

जीआरपी आरक्षक विनोद कुमार ने कहा, "इस पूरी कार्रवाई में एएसआई जीआरपी पुलिस, बुधनी पुलिस के एएसआई रामकृष्ण गौर सबसे पहले घटना स्थल पहुंचे थे. जहां उन्हें महिला के शव के पास 6 माह का बच्चा बैठा हुआ मिला. कड़ाके की ठंड के बीच घनघोर अंधेरे में बच्चे को देखकर उनका दिल पसीज गया. उन्होंने कहा कि सवाल यह उठता है कि आखिर महिला इतनी दूर जंगल में कैसे पहुंची? आखिर क्या वजह रही होगी कि महिला ट्रेन से टकराई या सुसाइड किया? इस घटना में कई सवाल खड़े होते हैं, अभी फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details