सिहोर।केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुधनी विधानसभा में अपने गृह क्षेत्र जैत गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया. शिवराज सिंह चौहान ने यहां आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई का लोकार्पण भी किया. इसके बाद शिवराज सिंह ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और नर्मदा नदी के घाट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने खामियों को सुधार करने का निर्देश भी दिया.
किसानों की लागत कम और आय अधिक करना है
सिहोर के शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मुझे खेती के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम करना है. उत्पादन को बढ़ाना है और लागत कम करना है. किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाना है. यदि प्राकृतिक आपदा आ जाए तो उसकी भरपाई भी करना है.खेती का विविधीकरण करना है. कृषि के क्षेत्र में नई पद्धतियां अपनानी है ताकि किसानों को खेती से अधिक से अधिक आमदनी हो सके. इसके अलावा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी तेजी से काम करना है. गांव के विकास और कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाएगा.''
लखपति दीदी बनाने की जिम्मेदारी मेरी
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ''मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. किसानों, गरीबों, बहनों और युवाओं के बेहतरी के लिए सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है.हर बहन को लखपति दीदी बनाना है, इस दिशा में भी तेजी से काम करेंगे. यह काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे सौंपा है. मैं तेजी से इस अभियान पर भी काम करूंगा. जिस विश्वास के साथ आपने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, मैं आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा.''
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने 25 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में कुल 15 करोड़ 17 लाख 27 हजार की परियोजनाओं का भूमिपूजन किया. बुधनी के जैत में 5 करोड़ 8 लाख 94 हजार की लागत से बनने वाले शासकीय हाईस्कूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके अलावा बुधनी के बकतरा में 7 करोड़ 23 लाख 33 हजार लागत के शासकीय हाईस्कूल का निर्माण कार्य, बुधनी के नॉनभेट में 65 लाख लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र, बुधनी के ग्राम पंचायत डोबी में 1 करोड़ 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य और ग्राम बकतरा में 1 करोड़ 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.