सीहोर।कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं ने कुबेरेश्वर धाम पर एक दिन पहले से ही डेरा डाल लिया. शहर सहित आसपास की धर्मशाला, होटल और लॉज फुल हो गईं. भव्य कांवड़ यात्रा में भोले के भजनों पर कांवड़िए झूमते नाचते चले. यात्रा में झांकियां भी शामिल हुईं. शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का 200 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक डीजे, बैंड-बाजे, डमरू पार्टी के साथ अनेक झांकिया शामिल हुईं.
अमरावती से पैदल सीहोर पहुंचे 500 शिवभक्त
सीवन नदी से लेकर कुबेरेश्वरधाम तक भक्ति का सैलाब दिखा. हर तरफ कांवड़ लिए श्रद्धालु नजर आए. बता दें कि इन दिनों कुबेरेश्वधाम पर प्रतिदिन हजारों की सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सीवन तट से करीब 11 किलोमीटर तक निकाली गई कांवड़ यात्रा कुबेरेश्वर धाम पर पहुंची. 450 किलोमीटर दूर अमरावती से 500 से अधिक कांवड़ यात्री पैदल चलते हुए सीहोर पहुंचे. सीवन नदी तट से शुरू हुई ये यात्रा जगदीश मंदिर, कोतवाली चौराहा, मेन रोड, इंदौर नाके, सोया चौपाल होते हुए धाम पर पहुंची.
ये खबरें भी पढ़ें... |