सीहोर। इछावर कृषि विज्ञान केंद्र सेवनिया में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पहुंचे. वह किसानों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ''मुझे दुनिया से जाना है, मेरे पास अब समय बहुत कम है. मुझे काम बहुत जल्दी करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा.'' उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि ''कभी बेईमान का एक गिलास पानी भी मत पी लेना, नहीं तो छोड़ूंगा नहीं. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाएं
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के साथ- साथ कृषकों की आमदनी को दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को पूरे देश में लागू किया. देश के लगभग 9.25 करोड़ किसानों को सीधे प्रतिवर्ष रु. 6000/- की आर्थिक सहायता पहुंचायी जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने, खेती का खर्च कम करने, किसानों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनेकों योजनायें चलाई जा रही हैं जिससे कि किसान समुदाय लाभान्वित हो रहा है.
Also Read: |