सीहोर। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सीहोर विधान सभा के गोद लिए गांव खजुरिया कला पहुंची. यहां ग्रामीणों की शिकायत के बाद उनका गुस्सा उबल पड़ा. उन्होंने अपने ही पार्टी के विधायक सुदेश राय पर कई आरोप लगाए. प्रज्ञा ठाकुर विधायक की अवैध शराब दुकान पर स्कूल की बच्चियों के साथ पहुंची और हथौड़े से उन्होंने पहले शराब दुकान का ताला तोड़ा और शराब की बोतलों को बाहर फिंकवाया. दरअसल सांसद यहां एक करोड़ से अधिक राशि के भूमि पूजन और लोकार्पण करने पहुंची थीं.
कलेक्टर और एसपी को दुकान हटाने के निर्देश
भाजपा के विधायक सुदेश राय पर इस अवैध शराब दुकान को चलाने का आरोप है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है. वहीं एक बार फिर से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कलेक्टर और एसपी को इस शराब की दुकान को हटाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसे हटवाने का आश्वासन ग्रामीणों को एक साल पहले दिया था लेकिन अब तक दुकान नहीं हटी.सोमवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने गोद लिए गांव खजुरिया कला जब फिर पहुंची तो ग्रामीणों ने एक बार फिर शिकायत की. इस अवैध शराब के ठेके के सामने ही स्कूल भी है.
'यह हमारे लिए शर्म की बात'
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "मुझे शर्म आती है कि भाजपा का विधायक अवैध शराब की दुकान चलाता है. हम जिस पार्टी को पूजते हैं उस पार्टी में इस तरह के लोग हैं, यह हमारे लिए बहुत शर्म की बात है. विधायक सुदेश राय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैं अपने शीर्ष नेताओं से कहूंगी". उन्होंने कहा कि एसपी ने भी मुझे भ्रमित किया है. शराब ठेके से वहां के लोग दुखी हैं.