मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"राहुल गांधी मानसिक रोगी, इलाज की जरूरत", राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के बिगड़े बोल - BJP TARGET RAHUL GANDHI

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान दिया है.

BJP target Rahul Gandhi
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 11:03 AM IST

सीहोर : मध्यप्रदेश में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की 27 फरवरी को महू में रैली होनी है. संविधान बचाओ रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता तैयारी में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर राहुल गांधी को टारगेट करना शुरू कर दिया. मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी पर बयानबाजी के जरिए निशाना साध रहे हैं. हाल ही में राहुल गांधी द्वारा आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर दिए बयान ने आग में घी डालने का काम किया है.

"राहुल गांधी को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजना चाहिए"

सीहोर पहुंचे मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्माने कहा "राहुल गांधी मानसिक रूप से पीड़ित हैं. उन्हें मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजना चाहिए. जिस व्यक्ति ने अपना जीवन देश के लिए खपा दिया, उसके लिए राहलु गांधी आपत्तिजनक बाते कर रहे हैं. राहुल गांधी को जनता अब समझ चुकी है. राहुल गांधी की किसी भी बात को जनता गंभीरता से नहीं लेती. इतने साल राजनीति में होने के बाद भी राहुल गांधी परिपक्व नहीं हुए हैं. संविधान बचाने की बात करने वालों ने अंबेडकर साहब का कितना सम्मान किया, ये सभी जानते हैं."

करण सिंह वर्मा का राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान (ETV BHARAT)

केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री वीरेंद्र कुमार सीहोर में

बता दें कि सीहोर में केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री वीरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक और स्टूडियो अपार्टमेंट उद्घाटन किया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पहुंचे. करण सिंह वर्माने कहा "राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होकर जिन्होंने सारा जीवन राष्ट्र को दिया, ऐसे भागवत जी के खिलाफ राहुल गांधी ने जहर उगला है. इसे कोई भी सभ्य व्यक्ति स्वीकार नहीं कर सकता."

ABOUT THE AUTHOR

...view details