सीहोर: नगर के वार्ड क्रमांक 30 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आज शुक्रवार को आ गए हैं. इसमें निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इरशाद पहलवान ने भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार को पराजित करते हुए जीत दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि यहां कांग्रेस पार्षद इरफान बिल्डर के आकस्मिक निधन हो जाने के बाद पद रिक्त हुआ था. इसके बाद चुनाव हुए थे, यहां कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के लिए दिग्गज नेताओं ने भी चुनाव प्रचार किया था. लेकिन उनका चुनाव प्रचार जादू नहीं दिखा सका और निर्दलीय उम्मीदवार ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
11 सितंर को हुआ था मतदान
जानकारी के अनुसार, नगरीय निकायों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन के लिए मतदान 11 सितंबर को हुआ था. सीहोर की नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 30 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के लिए सुबह 7 बजे से 5 बजे तक तीन मतदान केंद्रों 91,92 तथा 93 पर 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. वार्ड क्रमांक 30 के लिए 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी आजम लाला चुनाव चिन्ह, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मजहर अज्जू एवं निर्दलीय प्रत्याशी इशरत इरशाद पहलवान शामिल थे. भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार ने पार्षद का चुनाव जीता.
Also Read: |