मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में भाजपा कांग्रेस के साथ खेला, पार्षद उपचुनाव में मामूली शख्स ने सबको हरा रिकॉर्ड बनाया - Sehore Councilor By Election Result - SEHORE COUNCILOR BY ELECTION RESULT

सीहोर के वार्ड क्रमांक 30 में पार्षद के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इरशाद पहलवान ने 442 मतों से जीत हासिल की है. उन्हें 909 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 467 वोट मिले. वहीं कांग्रेस 413 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही.

independent candidate ishrat irshad pehlwan-won
सीहोर में निर्दलीय उम्मीदवार पार्षद उपचुनाव जीते (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 11:35 AM IST

सीहोर: नगर के वार्ड क्रमांक 30 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आज शुक्रवार को आ गए हैं. इसमें निर्दलीय उम्मीदवार इशरत इरशाद पहलवान ने भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार को पराजित करते हुए जीत दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि यहां कांग्रेस पार्षद इरफान बिल्डर के आकस्मिक निधन हो जाने के बाद पद रिक्त हुआ था. इसके बाद चुनाव हुए थे, यहां कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के लिए दिग्गज नेताओं ने भी चुनाव प्रचार किया था. लेकिन उनका चुनाव प्रचार जादू नहीं दिखा सका और निर्दलीय उम्मीदवार ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

11 सितंर को हुआ था मतदान
जानकारी के अनुसार, नगरीय निकायों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन के लिए मतदान 11 सितंबर को हुआ था. सीहोर की नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 30 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के लिए सुबह 7 बजे से 5 बजे तक तीन मतदान केंद्रों 91,92 तथा 93 पर 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. वार्ड क्रमांक 30 के लिए 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी आजम लाला चुनाव चिन्ह, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मजहर अज्जू एवं निर्दलीय प्रत्याशी इशरत इरशाद पहलवान शामिल थे. भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार ने पार्षद का चुनाव जीता.

Also Read:

बुधनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, उतारेगी विधायकों की फौज

रीवा में उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पार्षदी का टिकट कटने से नाराज जिला उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

68.52 प्रतिशत पड़े थे वोट
उल्लेखनीय है कि, नगर पालिका सीहोर के वार्ड क्रमांक 30 रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के पार्षद पद के उप चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें कुल 1811 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें कुल 943 पुरुष मतदाता तथा 868 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. कुल 3 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 91 शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल मेवातीपुरा पर 60.53 प्रतिशत, मतदान केंद्र क्रमांक 92 नवीन शासकीय माध्यमिक शाला भवन सिपाहीपुरा कक्ष क्रमांक 01 पर 68.13 प्रतिशत एवं मतदान केंद्र क्रमांक 93 नवीन शासकीय माध्यमिक शाला भवन सिपाहीपुरा कक्ष क्रमांक 02 पर 78.89 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चुनाव परिणाम एक नजर में
कांग्रेस - 413 वोट मिले.
भाजपा - 467 वोट हासिल किये.
निर्दलीय - 909 वोट मिले.
नोटा - 22 वोट पड़े

Last Updated : Sep 13, 2024, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details