मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चल रही थी क्लास, धड़ाम से बच्चों पर गिरा चलता हुआ पंखा, एक छात्रा घायल, देखें वीडियो - Fan Fell on Student Sehore - FAN FELL ON STUDENT SEHORE

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आष्टा के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा में बच्ची के ऊपर चलता हुआ सीलिंग फैन गिर गया. जिससे बच्ची घायल हो गई. यह माजरा देख सभी बच्चे घबरा गए. घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

FAN FELL ON STUDENT SEHORE
क्लास में बच्चों पर गिरा पंखा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:21 PM IST

सीहोर।जिले की आष्टा तहसील के पुष्प कान्वेंट प्राइवेट स्कूल में गुरुवार को क्लास के दौरान अचानक एक छात्रा पर चलता पंखा गिर गया. इस हादसे में बच्ची घायल हो गई. उसे औपचारिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. वहीं, पंखा गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

क्लास में बच्चों पर गिरा पंखा (Etv Bharat)

पंखा गिरने से छात्रा घायल
बता दें कि मामला जिले के आष्टा स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है. स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा तीसरी में पढ़ाई के दौरान सीलिंग फैन अचानक गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हादसे में बच्ची के कान में चोट आई है. इस घटना ने एक बार फिर स्कूल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

Also Read:

सीधी जिले के इस स्कूल में मासूम बच्चों से साफ कराए जाते हैं टॉयलेट, DEO ने दिए जांच के आदेश - Children Clean School Toilets

विदिशा में स्कूल भवन की छत गिरी, जा सकती थी बच्चों की जान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - Vidisha Govt School Roof Collapsed

शहडोल में सीएम राइज स्कूल बना 'स्वीमिंग पूल', बारिश में खुली व्यवस्थाओं की पोल, बच्चे परेशान - Shahdol CM Rise School Waterlogging

क्लास में मची अफरा-तफरी
दरअसल, क्लास में पढ़ाई के दौरान छत पर लगा पंखा अचानक नीचे गिर गया था, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस हादसे में देखा गया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं क्लास में मौजूद हैं और टीचर पढ़ाई करवा रही हैं. अचानक से पंखा गिर जाता है और सब बच्चे घबरा जाते हैं. एक छात्रा को छूता हुआ पंखा हाथ पर गिर जाता है. क्लास में पढ़ा रही टीचर अन्य स्टाफ को बुलाती हैं और घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है.

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details