नीमच : नीमच कलेक्ट्रट में पदस्थ एडीएम को रील बनाने का ऐसा चस्का चढ़ा कि ड्यूटी के दौरान वह सरकारी कामकाज को एक तरफ रखकर सीट पर बैठकर ही रील बना रही हैं. इस दौरान अपने कामों से आने वाले ग्रामीण और एडवोकेट मैडम के दफ्तर के बाहर इंतजार में बैठे रहते हैं. इस मामले में एक एडवोकेट ने मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति कार्यालय में शिकायत भेजी है. कलेक्टर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद एडवोकेट ने शिकायत ऊपर भेजी है.
दफ्तर के बाहर फरियादी घंटों करते हैं इंतजार
एडवोकेट दर्शन शर्मा ने शिकायत में लिखा है "एडीएम लक्ष्मी गामड़ दफ्तर में ही रील बनाने में व्यस्त रहती हैं. दफ्तर के बाहर जनता और अधिवक्ता परेशान होते रहते हैं." शिकायत में एडवोकेट ने लिखा है "एडीएम ड्यूटी टाइम पर सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं. इस दौरान अपने काम से दूरदराज से आने वाले ग्रामीण घंटों इंतजार करते रहते हैं. कई बार मैडम से अधिवक्ताओं ने निवेदन किया कि ड्यूटी टाइम पर रील नहीं बनाएं. क्योंकि इससे फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है."
सारी रील मनोरंजन वाली बनाती हैं
शिकायतकर्ता एडवोकेट दर्शन शर्मा का कहना है "जब एडीएम मैडम पर आग्रह का भी कोई फर्क नहीं पड़ा तो मजबूर होकर शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की है. शिकायत में एडीएम लक्ष्मी गामड़ को यहां से हटाने की मांग की है. ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होना चाहिए." वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. खास बात ये है कि एडीएम की ये रील या वीडियो कोई शिक्षाप्रद नहीं होते बल्कि मनोरंजन वाले होते हैं.
- रील के चक्कर में रियल में गई जान, भोपाल में 2 युवक कार समेत डूबे
- फिल्मी गानों पर किन्नरों का रेलवे ट्रैक,ओवर ब्रिज पर ठुमका, सिर पर किस बात का भूत सवार
रील बनाने के मामले में पहले भी विवादों में ही एडीएम
शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा का कहना है "उनकी शिकायत को राष्ट्रपति भवन ने मध्यप्रदेश शासन को फारवर्ड किया है." बता दें कि एडीएम लक्ष्मी गामड़ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियो-रील लगातार पोस्ट करती हैं. वह पहले भी सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने को लेकर विवादों में आ चुकी हैं. नीमच में पदस्थापना के दौरान ही एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अपने बंगले पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों से खटिया बुनवाई और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके कारण भी वे काफी ट्रोल हुई थी. इस मामले में नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने बताया ''ऐसी कोई शिकायत किसी ने की है तो हम इसकी जांच करवाएंगे. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.''