सीहोर।शहर के बड़े बाजार स्थित भैरव बाबा के मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो असामजिक तत्व दिखाई दे रहे हैं. वे दोनों नाबालिग बच्चे हैं. मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू सगंठन को सदस्यों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.
बजरंग दल ने शहर में किया चक्का जाम
सीहोर के बड़े बाजार स्थित भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में चक्का जाम किया है. साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीहोर कोतवाली थाने में जमकर नारेबाजी की. मिली शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिगों के पिता को गिरफ्तार किया है.
15 दिन में मंदिर में तोड़फोड़ की दूसरी घटना
सीहोर शहर में 15 दिन में ये दूसरी घटना है. भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ की खबर से शहर का माहौल गर्माया हुआ है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस मामले को लकेर सीहोर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में व्यापारी व अन्य नागरिक मौजूद थे. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश था और लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है.