कोरिया जिले में मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी, आईजी ने किया औचक निरीक्षण, वाहनों की चेकिंग के साथ वीडियोग्राफी के भी निर्देश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Lok Sabha Election 2024 कोरिया जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ी तैयारी की है.तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरगुजा आईजी ने औचक निरीक्षण किया.जिसमें चुनाव ड्यूटी में लगे अफसर और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.
संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा की जांच (Etv Bharat Chhattisgarh)
कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया और सोनहत क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस दिन-रात मेहनत कर अवैध काम में लिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है.साथ ही साथ मतदान स्थलों का दौरा करके शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दे रही है.
पुलिस चला रही चेकिंग अभियान (Etv Bharat Chhattisgarh)
आईजी ने किया औचक निरीक्षण :इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग बड़ेसाल्ही MCP नाका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने ड्यूटी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों से फीड बैक लिया.चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए .साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए है.
चेक प्वाइंट पर नाकेबंदी करके जांच (Etv Bharat Chhattisgarh)
वाहनों की चेकिंग के साथ वीडियोग्राफी के भी निर्देश :इसके अलावा जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के हिदायत भी पुलिसकर्मियों को दी गई है. साथ ही तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. औचक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार भी मौजूद थे.
गाड़ियों की ली जा रही तलाशी (Etv Bharat Chhattisgarh)
संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा कड़ी :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले में केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है. केंद्रीय पुलिस बल संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की सुरक्षा संभाल रही है.इसके साथ ही MCP की भी कार्रवाई की जा रही है. इसमें केंद्रीय पुलिस बल जंगली इलाकों के मतदान केंद्र सालगवाखुर्द , आनंदपुर, धनपुर, दसेर, गोयनी, कछुआखोह, तुरीपानी, सिंधोर, कुर्थी का दौरा किया.इसके साथ ही उधैनी, सेमरिया, सुकतरा, कचोहर, निगनोहर, हरीडीह, कॉटो, चन्दहा, गिधेर, देवतीडांड, सेराड़ाड, कुर्थी, रेवला, मझगवॉखुर्द, भगवतपुर, रजपूरी, बंशीपुर, कदना, पलारीडाड, ठकुरहत्थी, बेलार्ड, राउत जैसे पोलिंग बूथों में निगरानी बढ़ाई है.