पटना: देशभर में लोकसभा चुनाव का मतगणना हो रहा है. सुबह 8 बजे से ही लगातार मतगणनाओं का रुझान भी सामने आ रहा है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में भी शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है. राजधानी पटना में मतगणना के रुझानआते ही सभी पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिए गए है.
राजद कार्यालय के बाहर पुलिस मुस्तैद: मिली जानकारी के अनुसार, राजद कार्यालय के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में पुलिस जवान को मुस्तैद कर दिया गया है. मतगणना के रुझान आने के बाद राजद कार्यालय में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इसके बावजूद किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध कर दिए हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी का कहना है कि शाम तक हम लोगों की यही पर ड्यूटी लगाई गई है.
जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध:जानकारी हो कि पटना के वीर चंद पटेल पथ में ही भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का कार्यालय है. ऐसे में कहीं ना कहीं मतगणना के रुझान आने के साथ ही कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हो जाता हैं. इस बार जिला प्रशासन ने राजधानी पटना में किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नहीं निकालने का आदेश जारी किया गया है.