करसोग:जिला मंडी में युवाओं के पास रोजगार का सुनहरा अवसर है. सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई सुरक्षा कर्मियों के 120 पद भरने जा रही है. जिसके लिए उप रोजगार कार्यालय करसोग में 9 फरवरी को इंटरव्यू होगा. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास निर्धारित की गई है. जिला मंडी में सुरक्षा कर्मियों के 120 पद भरने को इंटरव्यू के लिए 7, 8 और 9 फरवरी का शेड्यूल जारी किया गया है. इसके तहत सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई द्वारा 7 फरवरी को रोजगार कार्यालय मंडी परिसर में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इसी तरह से कंपनी ने 8 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय गोहर व 9 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय करसोग परिसर में इंटरव्यू रखा है.
आयु सीमा 21 से 37 वर्ष: रोजगार अधिकारी के मुताबिक अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक रखी गई है. अभ्यर्थी का कद 168 सेंटीमीटर से अधिक और वजन 56 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए. इसमें केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं. इंटरव्यू में चयनित होने वाले युवाओं को 17,000 से 19,500 के बीच प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे 60 वर्ष तक के रोजगार पर ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस, इंश्योरेंस, प्रमोशन की सुविधा दी जाएगी.