हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 22 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी, 24 फरवरी को यहां हैं इंटरव्यू - JOBS IN HIMACHAL

उप-रोजगार कार्यालय बड़सर में 24 फरवरी को सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों की भर्ती के लिए इंटरव्यू होगा. डिटेल में पढ़ें खबर...

हमीरपुर में युवाओं के लिए नौकरी का अवसर
हमीरपुर में युवाओं के लिए नौकरी का अवसर (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 11:15 AM IST

हमीरपुर: एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय बड़सर में साक्षात्कार लिए जाएंगे.

ये होगी पात्रता

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया "इन पदों के लिए 19 से 40 साल तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे. दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो इन पदों के लिए पात्र हैं."

22 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए जाएंगे. अगर सैलरी की बात करें तो इन पदों में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 17 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

24 फरवरी को होगा इंटरव्यू

जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 24 फरवरी को सुबह 11 बजे उप-रोजगार कार्यालय बड़सर में उपस्थित होने की अपील की है. बता दें कि हमीरपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि यहां पर रोजगार कार्यालय द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को किया जा रहा है.

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया "अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों और हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है."

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अगर शाम 5 बजे के बाद बिजली हुई गुल तो करना होगा अगले दिन का इंतजार, अभी वर्क टू रूल के तहत हैं कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details